×

Azamgarh News : एक लाख जाली नोट के साथ, पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मेले में नोट खपाने की थी तैयारी

Azamgarh News: पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जो नोट बरामद हुई है वह जाली नोट है हम तीनों जाली नोट का धंधा मो. शोएब पुत्र मो. शरीफ ग्राम तिलोई कला थाना सण्डीला जनपद हरदोई तथा फुरकान पुत्र स्व. रसुलवक्श ग्राम तकिया रहीमाबाद जनपद लखनऊ के साथ करते हैं।

Shravan Kumar
Published on: 11 Nov 2024 7:13 PM IST
Azamgarh News
X

Azamgarh News

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना की पुलिस ने एक लाख के जाली नोट के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। अभियुक्तों में दो लखनऊ जनपद और एक आजमगढ़ का निवासी है। इन जाली नोटों को मेले में खपाने की तैयारी थी। अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शशीचन्द चौधरी द्वारा दुवार्षा गेट ग्राम सदरपुर बरौली के पास से 3 अभियुक्तों हसमत पुत्र स्व. अलई अहमद ग्राम भावा खेड़ा थाना रहिमाबाद जनपद लखनऊ, महेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व. रमेश चन्द्र यादव निवासी 35 हर्षनगर बुधेश्वर मोहान रोड़ थाना पारा जनपद लखनऊ, मोहम्मद नासीर पुत्र स्व. सहाबुद्दीन निवासी ग्राम सतुवहिया थाना फूलपुर को सदरपुर बरौली दुवार्षा गेट के पास से समय सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से एक लाख रूपये की जाली भारतीय मुद्रा व तीन अदद मोबाईल फोन बरामद की गई है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जो नोट बरामद हुई है वह जाली नोट है हम तीनों जाली नोट का धंधा मो. शोएब पुत्र मो. शरीफ ग्राम तिलोई कला थाना सण्डीला जनपद हरदोई तथा फुरकान पुत्र स्व. रसुलवक्श ग्राम तकिया रहीमाबाद जनपद लखनऊ के साथ करते हैं। मो. शोएब व फुरकान बीते 17 अक्टूबर को थाना औरास जनपद उन्नाव में पुलिस ने जाली नोट व नोट बनाने की मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया। वह इस समय जेल में है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा इन जाली नोटों को मेले में खपाने की तैयारी थी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story