Azamgarh News : पुलिस ने 25 हजार के इनामी वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार, कब्जे से माल बरामद

Azamgarh News: अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा और डंडा बरामद किया, जो गुमटी से 50 मीटर आगे एक पेड़ के पास ईंटों के घेरे में छिपाया गया था।

Shravan Kumar
Published on: 11 April 2025 8:06 PM IST
Azamgarh News : पुलिस ने 25 हजार के इनामी वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार, कब्जे से माल बरामद
X

Azamgarh News

Azamgarh News : आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक डंडा, गमछा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

3 मार्च को जीयनपुर थाने में दर्ज एक शिकायत में शिकायतकर्ता शिवकुमारी ने बताया था कि उनका बेटा अश्वनी चौहान (32 वर्ष) 28 मार्च को गांव के ही मैकु उर्फ रामचन्द्र यादव और गौरव सिंह के साथ दावत में शामिल होने गया था। दावत के बाद अश्वनी घर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में नरहन गांव के पास उसका शव सड़क किनारे पाया गया। शव पर गंभीर चोटों के निशान थे। शिवकुमारी ने मैकु और गौरव पर हत्या का आरोप लगाया था।

इसके आधार पर जीयनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान 10 अन्य अभियुक्तों के नाम सामने आए, जिनमें अमित यादव भी शामिल था। पुलिस अधीक्षक ने अमित की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह और उनकी टीम ने शुक्रवार को सुबह 6:10 बजे अमित यादव को आजमगढ़-दोहरीघाट मार्ग पर केशवपुर गांव के पास मुराली की गुमटी के निकट धर दबोचा। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा और डंडा बरामद किया, जो गुमटी से 50 मीटर आगे एक पेड़ के पास ईंटों के घेरे में छिपाया गया था।

पूछताछ में अमित ने बताया कि रामचन्द्र उर्फ मैकु और अश्वनी चौहान के बीच पुरानी रंजिश थी, जो पिछले प्रधान चुनाव से शुरू हुई थी। इस बार भी दोनों प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ना चाहते थे। मैकु को डर था कि अश्वनी के मैदान में रहने से उसकी जीत मुश्किल हो जाएगी। इसलिए, उसने अश्वनी को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

28 मार्च को दावत के बहाने अश्वनी को निशाना बनाया गया। मैकु और अन्य साथियों ने मिलकर नरहन गांव के पास अश्वनी की मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर गिराया और फिर डंडों व लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर दी। इससे पहले 5 अप्रैल को पुलिस ने इसी मामले में एक अन्य अभियुक्त शिवम यादव को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से भी हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त अमित यादव को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story