×

Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस ने चोरी के बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश , एक स्कार्पियो पिकअप समते 20 लाख रुपये का सामान बरामद

Azamgarh News: 2 फरवरी को थाना सिधारी और थाना मुबारकपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की घटनाओं में शामिल 4 अंतर्राज्यीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

Shravan Kumar
Published on: 2 Feb 2025 8:29 PM IST
Azamgarh News
X

Police busts theft gang, recovers goods worth Rs 20 lakh (Photo: Social Media)

Azamgarh News: 2 फरवरी को थाना सिधारी और थाना मुबारकपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की घटनाओं में शामिल 4 अंतर्राज्यीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह लंबे समय से जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और पुलिस को उनके बारे में सूचना मिल रही थी।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से लगभग 20 लाख रुपये कीमत के सामान बरामद किए गए, जिनमें 16 डी.जे. मशीन, 2 मूविंग लाइट्स, 20 मिनी स्पीकर, 1 स्कॉर्पियो गाड़ी और 1 पिकअप गाड़ी शामिल हैं। यह सामान चार अलग-अलग थानों के क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं से संबंधित था। पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शातिर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

राकेश गुप्ता ने थाना सिधारी में लिखित तहरीर दी थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी डी.जे. मशीन और लाइट्स चोरी कर ली थीं। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और थाना सिधारी में मु.अ.सं. 0494/2024 धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस की तत्परता और मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शाहगढ़ मुबारकपुर मार्ग पर एक स्कॉर्पियो और पिकअप गाड़ी को रोककर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में शेरू चौहान (30), सूरज कुमार (20), सोनू (22) और रितिक चौहान (20) शामिल हैं। ये सभी आरोपियों का संबंध आजमगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से था। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी चोरी किए गए सामान को बेचने के लिए आजमगढ़ से मोहम्मदाबाद जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 16 डी.जे. मशीन, 2 मूविंग लाइट्स, 20 मिनी स्पीकर, 1 स्कॉर्पियो गाड़ी और 1 पिकअप गाड़ी बरामद हुई। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्य और चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी मिल सके।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story