×

Azamgarh News: रात को सर्राफा व्यापारी से लूट के दौरान गोली मारने वाले अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक फरार

Azamgarh News: इस बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इसका साथी भागने में सफल रहा है, जिसकी तलाश जारी है।

Shravan Kumar
Published on: 30 Dec 2024 9:18 AM IST
Azamgarh News: रात को सर्राफा व्यापारी से लूट के दौरान गोली मारने वाले अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक फरार
X

Azamgarh me encounter  (photo : social media ) 

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह बदमाश रविवार को रात सर्राफा व्यापारी से लूट के दौरान फायरिंग मामले में शामिल था।

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि आज सुबह बाईपास पुलिया गंभीरपुर में पुलिस मुठभेड़ हुई है, जिसमें फरदीन नाम के बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है, यह बदमाश रविवार शाम हुई सोनार से लूट और फायरिंग की घटना में शामिल था, इसका साथी जब दुकान में फायरिंग कर बाहर आया तो यह बदमाश मोटरसाइकिल पर उसका इंतजार कर रहा था। वह अपने साथी को लेकर मौके से फरार हो गया। इस बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इसका साथी भागने में सफल रहा है। पुलिस टीम प्रयास कर रही है, शीघ्र ही भागे हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

दुकान में लूट

बताते चले के जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार निवासी पप्पू सिंह पुत्र चंद्रधन की बिंद्रा बाजार में आभूषण की दुकान है। रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे दुकानदार पप्पू सिंह दुकान बढ़ाने की तैयारी कर ही रहे थे कि दुकान पर बाइक सवार दो बदमाश आए और दुकान में लूट करने का प्रयास करने लगे, जिसमें आभूषण व्यापारी पप्पू सिंह से बदमाशों की हाथापाई हो गई, अपने आप को लूट में असफल होते देख बदमाशों ने पहले एक फायरिंग जमीन पर की, उसके बाद दूसरी फायरिंग की जो कि व्यापारी के कंधे में लगी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story