×

Azamgarh: 24 लाख के 111 एंड्राइड मोबाइल फोन पुलिस ने किया बरामद, खिल उठे लोगों के चेहरे

Azamgarh: जनपद में माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।

Shravan Kumar
Published on: 9 Feb 2025 7:14 PM IST
azamgarh news
X

azamgarh news

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद मे वर्ष 2024 से अब तक कुल 1339 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 02 करोड़ 35 लाख रूपये) बरामद कर स्वामियों को किये जा चुके है। जनपद में माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।

पुलिस द्वारा माह फरवरी से दिसम्बर 2024 तक कुल 1228 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 02 करोड़ 28 लाख रूपयें) बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है। माह जनवरी 2025 में पुलिस द्वारा जनपद में खोए हुए कुल 111 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 24 लाख रूपये) को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया हैं । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन को प्रत्येक स्वामियों को सुपुर्द किया गया हैं।

इस तरह विगत 12 माह में कुल 1339 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 02 करोड़ 35 लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में उक्त सराहनीय कार्य के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा जनपद आजमगढ़ के समस्त थानों पर नियुक्त सभी कम्प्यूटर आपरेटरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story