×

Azamgarh News: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा! पिता निकला मासूम बेटी का हत्यारा

Azamgarh News: कंधरापुर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सामान लेने गई मासूम बच्ची का शव दूसरे दिन सरसों के खेत में मिला था।

Shravan Kumar
Published on: 13 March 2025 11:08 AM IST
Azamgarh News: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा! पिता निकला मासूम बेटी का हत्यारा
X

Azamgarh News : आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गयासपुर गांव में घर से सामान लेने गई मासूम बच्ची का शव दूसरे दिन सरसों के खेत में मिला था। पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी प्रीति निषाद वर्ष पुत्र विजय शनिवार को घर पर थी। वह शाम करीब पांच बजे घर से 200 मीटर दूर दुकान पर सामान लेने गई थी। काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटी तो पिता विजय उसकी तलाश करने लगे, लेकिन वह नहीं मिली। थकहार कर पिता ने कंधरापुर थाने में गुमशुदा की दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि बुधवार की सुबह शौच के लिए गई एक लड़की ने सरसो के खेत में प्रीति का शव देखा।

उसके चिल्लाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। विजय ने इसकी सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही कंधरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची के पिता ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मासूम बच्ची दो भाई-बहनों में दूसरे नंबर की थी। विजय ने बताया कि शनिवार को उसके और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इससे नाराज होकर उसकी पत्नी अपनी बेटी और दो बेटों को लेकर अपने मायके अंबेडकर नगर चली गई थी। उसके साथ प्रीति भी थी। उधर, बुधवार की देर शाम पुलिस ने इस मामले में पिता को ही दोषी ठहराते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मामले का किया खुलासा

पुलिस ने इस मामले में मासूम बच्ची के पिता विजय प्रताप, अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी सेवक निषाद और कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी जनई यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घटना के 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया गया है। पिता ने ही बेटी की हत्या की थी। इस मामले में पिता और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story