×

Azamgarh News: पुलिस ने बरामद किया लगभग 20 लाख रुपये के 102 एंड्रायड मोबाइल, फोन स्वामियों को सौंपा

Azamgarh News:आजमगढ़ पुलिस द्वारा माह फरवरी से सितम्बर 2024 तक कुल 818 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 01 करोड़ 19 लाख रूपयें) बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है।

Shravan Kumar
Published on: 3 Nov 2024 6:52 PM IST
The police seized a vehicle worth about Rs 20 lakh 102 lost Android mobile phones recovered and distributed
X

पुलिस ने लगभग 20 लाख रुपयों की कीमत की गुमशुदा 102 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद कर किया वितरित: Photo- Newstrack

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के नागरिकों के गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किये गए। गुमशुदा मोबाइल की तलाश के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।

गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी का चला अभियान

सीसीटीएनएस प्रभारी जनपद आजमगढ़ को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। जनपद में माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।

बता दें कि आजमगढ़ पुलिस द्वारा माह फरवरी से सितम्बर 2024 तक कुल 818 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 01 करोड़ 19 लाख रूपयें) बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है। जिसके क्रम में माह अक्टूबर 2024 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में खोए हुए कुल 102 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 20 लाख रूपया) को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया हैं

9 माह में 920 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किये गए

3 नवम्बर को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ग्रामीण चिराग जैन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन को प्रत्येक स्वामियों को सुपुर्द किया गया हैं। इस तरह विगत 09 माह में कुल 920 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 01 करोड़ 49 लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story