TRENDING TAGS :
Azamgarh News: डाक विभाग का पांच दिवसीय विशेष अभियान, होगा 10 व 15 लाख का बीमा
Azamgarh News: ऐसे बीमाधारक जिनकी एक साल की बीमा की अवधि पूर्ण हो चुकी है, वह अपने दुर्घटना बीमा का नवीनीकरण भी करा सकते है।
Azamgarh News: 25 दिसम्बर गोरखपुर के पोस्टमास्टर जनरल गौरव श्रीवास्तव के निर्देश पर दिनांक 26 दिसम्बर से 31दिसम्बर को पुनः पांच दिवसीय विशेष अभियान चलाया जायेगा। जो लोग पिछले अभियान में इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह गए थे, उनको दुर्घटना बीमा कराने का अवसर प्रदान किया जायेगा। उक्त बाते लालगंज उपमंडल डाक के उपडाक निरीक्षक शशि भूषण यादव एवं आईपीपीबी के मैनेजर अविनाश पटेल ने सयुक्त रूप से बताया।
ऐसे बीमाधारक जिनकी एक साल की बीमा की अवधि पूर्ण हो चुकी है, वह अपने दुर्घटना बीमा का नवीनीकरण भी करा सकते है। मंहगें प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक रू0 320, रू0 559 और रू0 799 रूपये के प्रीमियम के साथ लाभार्थी का क्रमशः 5, 10 और 15 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा करायेगा। इसके लिए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है। इस अभियान में इस परिक्षेत्र के गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती, बहराइच, देवरिया एवं गोण्डा के मण्डल अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी विभागीय डाकघर एवं शाखा डाकघर के कर्मचारियों एवं जीडीएस को सक्रिय कराकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करके जनसामान्य को बीमा का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करें।
निजी दुर्घटना बीमा
प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ मण्डल श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और विभिन्न बीमा कंपनियों के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह निजी दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी। इसके तहत बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक/पूर्ण अपंगता, अंग विच्छेद या पैरालाइज्ड होने पर क्रमशः 5, 10 और 15 लाख रूपये का कवर मिलेगा। साथ ही साथ इस बीमा में दुर्घटना होने की स्थिति में लाभार्थी को निम्न लाभ मिलेगा, जिसमें हॉस्पिटल में भर्ती, आई.पी.डी. खर्च, ओ.पी.डी. एवं दैनिक भुगतान की भी सुविधा मिलेगी। इस बीमा में डॉक्टर से पोषण संबंधी सलाह एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श की भी सुविधा होगी। दो बच्चों की पढ़ाई के लिए रूपया एक लाख तक का खर्च, 10 दिन अस्पताल में रोजाना का एक हजार खर्च, किसी शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का 25,000 रूपये तक का खर्च एवं मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5,000 तक का खर्च मिलेगा।
प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ मण्डल श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि इसके लिए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है। प्रीमियम खाता मात्र रू 200 से खोला जा सकता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्राहक का आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर होना अनिवार्य है। प्रीमियम खाता में किसी भी प्रकार का डोर स्टेप चार्ज नहीं देना होगा तथा इसके साथ ही बिजली बिल भुगतान और कैशबैक भी प्राप्त किया जा सकता है। घर बैठे आई.पी.पी.बी. एप के माध्यम से सुकन्या, पी.पी.एफ., आर.डी., पी.एल.आई. आदि का आनलाइन जमा किया जा सकता है।
दुर्घटना बीमा सुविधा में पंजीकरण
आई.पी.पी.बी. प्रीमियम खाता खोलने पर आधार सीडिंग/डीबीटी मैपिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी, जिसके तहत खाता धारक भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं (किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन आदि) में मिलने वाले लाभ का भुगतान सरलता से अपने खाते के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। साथ ही साथ ए.ई.पी.एस. के माध्यम से कोई भी खाता धारक या भारत सरकार के योजनाओं का लाभार्थी घर बैठे रू 10,000 तक की धनराशि नगदी के रूप में निकासी कर सकता है। इस दुर्घटना बीमा सुविधा में पंजीकरण के लिए लोग अपने इलाके के डाकिया या नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं।