×

Azamgarh News: चुनावी रंजिश के चलते हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Azamgarh News: मामला 28 मार्च 2025 की रात का है, जब ग्राम भरौली निवासी अश्वनी चौहान (32 वर्ष) अपने गांव के कुछ लोगों के साथ दावत में शामिल होने जीयनपुर गया था।

Shravan Kumar
Published on: 5 April 2025 5:21 PM IST (Updated on: 5 April 2025 6:07 PM IST)
azamgarh news
X

azamgarh news

Azamgarh News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर जनपद के थाना जीयनपुर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाठी, एक गमछा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

विदित है कि यह मामला 28 मार्च 2025 की रात का है, जब ग्राम भरौली निवासी अश्वनी चौहान (32 वर्ष) अपने गांव के कुछ लोगों के साथ दावत में शामिल होने जीयनपुर गया था। दावत के बाद वह घर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में नरहन गांव के पास उसका शव सड़क किनारे मृत अवस्था में मिला। शव पर गंभीर चोटों के निशान थे। मृतक की मां शिवकुमारी ने 3 मार्च 2025 को थाना जीयनपुर में तहरीर देकर गांव के ही मैकु उर्फ रामचंद्र यादव और गौरव सिंह पर हत्या का शक जताया था।

इस आधार पर थाना जीयनपुर में मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने साक्ष्य जुटाए, जिसके आधार पर 10 अन्य अभियुक्तों के नाम सामने आए और मुकदमे में धारा 3(5)/61(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। आज सुबह 7ः30 बजे मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चुनगपार मोड़ से अभियुक्त शिवम यादव (19 वर्ष), पुत्र सुरेंद्र यादव, निवासी खतीबपुर, थाना जीयनपुर को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी, गमछा और मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में शिवम यादव ने बताया कि मुख्य अभियुक्त रामचंद्र उर्फ मैकु का अश्वनी चौहान के साथ प्रधानी चुनाव को लेकर पुराना विवाद था।

मैकु को डर था कि अश्वनी चुनाव लड़ेगा तो वह हार जाएगा। इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अश्वनी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 28 मार्च की रात दावत के बाद मैकु ने अश्वनी को घर छोड़ने के बहाने अपने साथ लिया और नरहन गांव के पास सुनसान जगह पर शिवम और अन्य साथियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम यादव के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है, जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इस ऑपरेशन में थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक विश्वजीत पांडेय, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story