×

Azamgarh News :स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, नर्सिंग होम संचालकों में मचा हड़कम, आधा दर्जन सीज

Azamgarh News: शनिवार को स्वास्थ्य एसीएमओ डॉ. अरविंद चौधरी ने बिलरियागंज तहसील अंतर्गत निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम व जांच केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की।

Shravan Kumar
Published on: 9 Nov 2024 9:23 PM IST
Azamgarh News :स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, नर्सिंग होम संचालकों में मचा हड़कम, आधा दर्जन सीज
X

Azamgarh News (Pic- Newstrack)

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल, नर्सिंग होम, जांच केंद्र और अवैध गर्भपात को रोकने के लिए जांच टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है और अगर कोई अवैध अस्पताल मिलता है तो उसे सील कर दिया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने जांच टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। शनिवार को स्वास्थ्य एसीएमओ डॉ. अरविंद चौधरी ने बिलरियागंज तहसील अंतर्गत निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम व जांच केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान पूर्वांचल डिजिटल एक्सरे एंड पैथोलॉजी बिलरियागंज अवैध पाए जाने पर सील कर दिया गया तथा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की गई। इसी प्रकार मां तारा हॉस्पिटल बिलरियागंज अवैध पाए जाने पर सील करने की कार्रवाई की गई। श्री साईं संजीवनी चाइल्ड केयर बिलरियागंज एनआईसीयू वार्ड अवैध पाए जाने पर सील कर दिया गया। इसी क्रम में जनता हड्डी हॉस्पिटल बिलरियागंज अवैध पाए जाने पर अस्पताल संचालक से फोन पर बात की गई तथा जिले से बाहर होने के कारण एनआईसीयू वार्ड को सील कर दिया गया। मलिक पॉलीक्लिनिक एंड फार्मेसी जीयनपुर रोड अवैध पाए जाने पर संचालक को स्पष्टीकरण के लिए तीन दिन का नोटिस दिया गया।

अक्शा अशरा मैटरनिटी क्लीनिक आयुर्वेद वैध पाया गया जबकि संस्था में सात बेड उपलब्ध था, डिलेवरी टेबल उपलब्ध था एवं एलोपैथिक दवायें उपलब्ध थी। मुकर्रम हास्पिटल बिलरियागंज, अवैध पाया गया, अस्पताल में पाँच मरीज भर्ती थे, ओ०टी० एवं पैथलॉजी सील कर तीन दिन का नोटिस दिया गया। जनपद में अब तक 103 संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें 82 संस्थाओं को नोटिस जारी करने के साथ-साथ 26 संस्थाओं को सील किया गया। छापेमारी की इस कार्रवाई से आसपास अवैध रूप से हो रहे संचालित अस्पताल नर्सिंग होम और जांच घरों के संचालकों में हड़कंप मच गया। जनपद में लगातार हो रही छापेमारी से अवैध रूप से संचालित कर रहे हॉस्पिटल नर्सिंग होम व जांच घरों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story