×

Azamgarh: पुलिस ने किया खुलासा, तीस लाख रुपए के कारण की गई थी राजेंद्र पाठक की हत्या

Azamgarh: एसपी हेमराज मीना ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र सिंह उर्फ संतोष सिंह उर्फ साधू सिंह ने पूछताछ पर बताया कि राजेशचन्द्र पाठक से उसने 15 लाख रुपए उधार लिया था।

Shravan Kumar
Published on: 22 Feb 2025 4:46 PM IST
azamgarh news
X

azamgarh news

Azamgarh News: जनपद के शहर कोतवाली पुलिस ने हीरापट्टी के पास पटखौली निवासी राजेशचंद्र पाठक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि दो आरोपियों द्वारा ब्याज पर लिए गए 30 लाख रुपये को वापस न करना पड़े इसलिए राजेश पाठक की गला घोंटकर हत्या की गई थी।

पुलिस लाइन सभागार में हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी हेमराज मीना ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र सिंह उर्फ संतोष सिंह उर्फ साधू सिंह ने पूछताछ पर बताया कि राजेशचन्द्र पाठक से उसने 15 लाख रुपए उधार लिया था। और अपने साथी हरिकेश चौहान को भी 15 लाख रुपए उधार दिलवाया था। जिसका डेढ़ लाख रुपए प्रतिमाह व्याज दिया करता था। इधर कुछ दिनों से ब्याज की रकम नहीं देने के कारण राजेश पाठक हमसे व हरिकेश चौहान को पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाने के साथ डराते धमकाते थे।

यही नहीं बीच बीच में घर जाकर भी भला बुरा कहते। जिससे हमलोगों को बहुत बुरा लगता था। इस बात को हमने अपने भांजे भोला सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह उर्फ पिंकी निवासी हरसिंह पुर थाना जीयनपुर व उसके दोस्त चन्द्रभूषण सिंह उर्फ चन्दू पुत्र रामआशीष सिंह निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को बताया। इसी बात को लेकर हमलोगों नें मिलकर राजेशचन्द्र पाठक को रास्ते से हटाने की योजना बनायी। 7 फरवरी 25 को योजना के तहत हम सभी ने राजेशचन्द्र पाठक को फोन से प्लाट दिखाने के लिए उकरौड़ा बुलाया। जहाँ पूर्व योजना के तहत भोला सिंह, चन्द्रभूषण सिंह उर्फ चन्दू अपने साथी मोहम्मद फैसल व विजय सिंह उर्फ बन्टी सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रभूषण सिंह के साथ ब्रेजा कार से उकरौड़ा प्लाट स्थल पर पहुँचे। जहाँ राजेशचन्द्र पाठक को पैसा गिनने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया और गाड़ी को लेकर जीयनपुर की तरफ जाते समय रास्ते में कार में ही चन्द्रभूषण सिंह उर्फ चन्दू , भोला सिंह व मोहम्मद फैसल ने मिलकर नायलान की प्लास्टिक की रस्सी से राजेशचन्द्र पाठक का गला दबाकर हत्या कर दिया और शव को छिपाने के दृष्टि से जीयनपुर मोहम्मदाबाद बार्डर के हरदूपुर नहर में फेंक दिया था।

पुलिस घटना में शामिल चारो हत्यारोपियों रविंद्र सिंह उर्फ संतोष सिंह उर्फ़ साधू सिंह पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी लखुवा प्रधानपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया हाल पता बिलरिया की चुंगी थाना कोतवाली आजमगढ़, हरिकेश चौहान पुत्र सूर्यनाथ चौहान निवासी शेखपुरा थाना कोतवाली आजमगढ़, मोहम्मद फैसल पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी आर्य नगर थाना जीयनपुर और विजय सिंह उर्फ बंटी पुत्र चंद्रभूषण सिंह निवासी खेमऊपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लाइलन की रस्सी, कार 6 मोबाइल फोन, डीएल आधार कार्ड, आदि समान बरामद किया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story