×

Azamgarh News: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, चार अभियुक्त गिरफ्तार

Azamgarh News: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान देशी शराब की दुकान से लूट मामले में शामिल चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी है

Shravan Kumar
Published on: 10 Jan 2025 6:04 PM IST
One miscreant injured, four accused arrested in police encounter
X

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, चार अभियुक्त गिरफ्तार- (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ की रौनापार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान देशी शराब की दुकान से लूट मामले में शामिल चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने लूटा हुआ समान किया बरामद

बदमाशों के पास से घटना में शामिल चार पहिया वाहन होण्डा अमेज, लूट की शराब व पैसे तथा दो देशी तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी को संजय सिंह पुत्र स्व0 कल्पनाथ सिंह निवासी ग्राम मसुरियापुर थाना रौनापार ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी देशी शराब की दुकान ग्राम सरदौली गडथौली बुढानपुर केवटहिया में संचालित है।

जिस दुकान में सेल्समैन लालमन प्रसाद पुत्र पाँचू निवासी जमुवारी थाना रौनापार अन्दर सो रहे थे कि समय करीब समय 3-4 बजे के बीच दुकान के बाहर खटपट की आवाज सुनकर दुकान का दरवाजा खोलकर बाहर निकले कि अचानक 4 व्यक्ति जो चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे सेल्समैन लालमन प्रसाद को लाठी डण्डा से हमला करके घायल कर दिये।

घायल करने के बाद दुकान में रखा बिक्री का 45,000/- रूपया नगद, तीन पेटी शराब व सेल्समैन का मोबाइल को लूट कर लेकर चले गये। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story