×

Azamgarh News: भाजपा एमएलसी के घर चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Azamgarh News: सोमवार रात हौसला बुलंद चोर उनके नलकूप के दरवाजे में बंद ताला तोड़ कर अंदर घुस गए और उसमें लगे दो विद्युत मोटर खोलकर उठा ले गए।

Shravan Kumar
Published on: 27 Feb 2025 1:44 PM IST
Azamgarh News: भाजपा एमएलसी के घर चोरी, जांच में जुटी पुलिस
X

बेखौफ़ चोरों ने भाजपा एमएलसी के यहाँ किया चोरी   (photo: social media )

Azamgarh News: चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि इस बार भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर के घर पर ही चोरी को अंजाम दे दिया। आजमगढ़ जनपद के अहरौला के मक्खापुर गांव निवासी अमित राजभर ने थाने में शिकायत की है कि विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर के नलकूप का ताला तोड़कर अज्ञात चोर उसमें लगे दो विद्युत मोटर उठा ले गए। यह घटना 24-25 फरवरी की रात की है।

भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर का उनके गांव से कुछ ही दूरी पर रसूलपुर अहमद अली गांव में नलकूप है , जिससे उनके खेतों की सिंचाई होती है। सोमवार रात हौसला बुलंद चोर उनके नलकूप के दरवाजे में बंद ताला तोड़ कर अंदर घुस गए और उसमें लगे दो विद्युत मोटर खोलकर उठा ले गए। दूसरे दिन बुधवार की सुबह जब एमएलसी के पुत्र वहां गए तो घटना की जानकारी हुई। सत्ता पक्ष के नेता के यहां चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति तमाम तरह की चर्चा होने लगी।

चोरों के विरुद्ध पुलिस को शिकायती पत्र

आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए और खेतों में मोटर की तलाश शुरू की गयी। काफी खोजबीन के बाद भी जब चोरी हुए मोटर का पता नहीं चल सका तो उनके पुत्र अमित राजभर अहरौला थाने पर पहुंचे और अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस भी सकते में आ गई और जांच पड़ताल में लग गई।

पहले भी कई चोरी के मामले

बता दें , इससे पहले भी कई चोरी के मामले सामने आये हैं। अभी दो से तीन से पूर्व ही पवई थाना क्षेत्र के मरहट गांव के ग्राम प्रधान जय प्रसाद सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया था। चोरों ने घर में सो रहे सदस्यों को उनके कमरों में बंद कर दिया था। एक लाख रुपये नकद और करीब 10 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर भाग गए।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story