×

Azamgarh News: RTO, UPDA और PWD विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने किया एक्सीडेंट हब का निरीक्षण

Azamgarh News: आरटीओ प्रवर्तन डॉ आरएन चौधरी ने बताया कि मौके की स्थिति को देखते हुए सर्विस लेन पर दोनों तरफ रंबल स्ट्रिप का निर्माण कराया जाना बेहद जरूरी है। इसका निर्माण कराते हुए दोनों तरफ संकेतक बोर्ड भी लगाया जाएगा ताकि दुर्घटनाओं का खतरा कम हो।

Shravan Kumar
Published on: 24 Dec 2024 5:23 PM IST
Azamgarh News: RTO, UPDA और PWD विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने किया एक्सीडेंट हब का निरीक्षण
X

RTO, UPDA और PWD विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने किया एक्सीडेंट हब का निरीक्षण (Newstrack)

Azamgarh news: 24 दिसंबर को लखनऊ से गाजीपुर बिहार होते हुए आजमगढ़ जिले में जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन जो सेहंदा से शिवालिक आयुर्वेदिक अस्पताल बिजरवा से सठियावां तक ​​जाती है, पर श्रीनगर सियरहां स्थित आजमगढ़ बिलरियागंज मार्ग के क्रासिंग पर प्रतिदिन 2-4 दुर्घटनाएं होने से मौतों की संख्या में इजाफा हो गया था। जिसे लोग अब दुर्घटना हब स्थान के रूप में जानने लगे हैं। इस मामले को लेकर मीडिया द्वारा खबर चलाई गई थी और अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए मंगलवार को आरटीओ प्रवर्तन डॉ आरएन चौधरी के नेतृत्व में एआरटीओ अतुल यादव व आरआई पवन सोनकर व पीडब्लूडी एक्शन विशाल पांडेय व यूपीडा की संयुक्त टीम ने मौके का निरीक्षण किया।

इस मामले पर आरटीओ प्रवर्तन डॉ आरएन चौधरी ने बताया कि मौके की स्थिति को देखते हुए सर्विस लेन पर दोनों तरफ रंबल स्ट्रिप का निर्माण कराया जाना बेहद जरूरी है। इसका निर्माण कराते हुए दोनों तरफ संकेतक बोर्ड भी लगाया जाएगा ताकि दुर्घटनाओं का खतरा कम हो। इस मामले पर यूपीडा के अधिकारियों ने यह भी कहा कि हम दोनों तरफ ब्रेकर बनवाएंगे ताकि चौराहे के पास पहुंचने पर वाहनों की गति धीमी हो जाए और दुर्घटनाएं टाली जा सकें।

आरटीओ प्रवर्तन ने अपनी संयुक्त टीम के साथ शिवालिक आयुर्वेदिक अस्पताल बिजरवा के पास गोरखपुर आजमगढ़ मार्ग के चौराहे का भी निरीक्षण किया इसी सर्विस लेन पर जहां पर यूपीडा ने बड़े वाहनों का संचालन रोकने के लिए पहले से ही बड़े-बड़े पत्थर रख दिए हैं। लेकिन मोटर मालिक भी जेसीबी से पत्थरों को हटाकर बड़े वाहनों का संचालन कर रहे हैं। इसको देखते हुए विभागीय अधिकारियों ने निर्णय लिया कि यहां पर लोहे के गार्डर लगाकर बड़े वाहनों का संचालन रोका जाएगा ताकि यातायात सुचारू रूप से चले और दुर्घटनाएं न हों।

इस अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा आजमगढ़ संतोष पासवान, रामनयन राय, निखिल कुमार, पुनीत राय, वरुण पांडेय, विशाल राय, अंकुर राय, वासुदेव यादव, संदीप सरोज, राजकुमार सरोज, पप्पू शर्मा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story