×

Azamgarh News: पीडीए की बैठक में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ जमकर साधा निशाना

Azamgarh News:सपा नेता राम दुलारे राजभर ने कहा कि "बीजेपी धर्म की आड़ में जनता को गुमराह कर वोट की राजनीति कर रही हैं। आज देश, संविधान, खतरे में है। पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक अधिकार को खतम कर रही है।

Shravan Kumar
Published on: 1 Feb 2025 6:53 PM IST (Updated on: 1 Feb 2025 7:44 PM IST)
Azamgarh News
X

पीडीए की बैठक में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ जमकर साधा निशाना (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के पुषड़ा आयमा तारा बांध गांव में शनिवार को पीडीए की बैठक कर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी खिलाफ जम कर निशाना साधा और पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय को उनके हक आधिकार के लिए जागरूक किया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर देश भर में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 27 जनवरी से आरंभ होकर आज भी गतिमान है। इसी कड़ी में आज पुषड़ा आयमा तारा बांध में एक बैठक हुई।

बीजेपी जनता गुमराह कर वोट की राजनीति कर रही- राम दुलारे राजभर

बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा नेता राम दुलारे राजभर ने कहा कि "बीजेपी धर्म की आड़ में जनता को गुमराह कर वोट की राजनीति कर रही हैं। आज देश, संविधान, खतरे में है। पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक अधिकार को खतम कर रही है। आरक्षण को समाप्त कर रही है।

पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक 85 प्रतिशत है इनके हक अधिकार के लिए समाजवादी पार्टी इन्हें जागरूक कर रहे रही है। प्रयागराज महा कुम्भ मेला में श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा छुपा रही है।यह सरकार देश में नफ़रत का माहौल बना कर जनता को धोखा दे रही है। प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना में मृतकों के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अवसर पर उपस्थित रहे

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम राम चौहान व संचालन बहादुर यादव ने किया। इस अवसर पर रामदुलार राजभर, अब्दुल्लाह अलाउद्दीन, पूर्व प्रधान राम करण यादव, श्यामदेव चौहान, शयाम नारायण यादव, बबलू यादव, बहादुर राम, हरिश्चंद्र राम, डॉ गौरव यादव , दीपचंद्र विसारत, रमेश गौंड़ आदि लोग उपस्थित थे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story