×

Azamgarh News : सपा ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों व सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमले के विरोध में DM के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित सौपा ज्ञापन

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कलेक्ट्रेट भवन तक पैदल मार्च किया। इस मार्च में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

Shravan Kumar
Published on: 29 March 2025 9:32 PM IST
Azamgarh News : सपा ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों व सांसद रामजीलाल  सुमन के घर पर हमले के विरोध में DM के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित सौपा ज्ञापन
X

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कलेक्ट्रेट भवन तक पैदल मार्च किया। इस मार्च में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता देश में धर्म और जाति के नाम पर समाज को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी, आरक्षण, और मूलभूत सुविधाओं से वंचित करने के आरोप लगाते हुए, समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार गरीबों को और गरीब बनाने और पूंजीपतियों को और अमीर बनाने की साजिश कर रही है। इसके अलावा, भाजपा के नेता मजहबी, धार्मिक और जातीय मुद्दों को उठाकर जनता का ध्यान वास्तविक समस्याओं से भटका रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी आरोप लगाए कि वे समाज में नफरत फैलाने वाली भाषणबाजी कर रहे हैं, जिससे देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है।

समाजवादी पार्टी ने 26 मार्च 2025 को दलित नेता और समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले का भी उल्लेख किया। इस हमले में प्रदेश सरकार द्वारा संरक्षित करणी सेना ने सुमन के घर पर हमला किया, जिसमें उनके घर और खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया और उनके परिवार के सदस्यों के साथ अपशब्द कहे गए। पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन इस हमले के दौरान मूकदर्शक बना रहा, जिससे यह प्रतीत होता है कि करणी सेना को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मनुस्मृति के सिद्धांतों पर विश्वास रखते हैं, न कि भारतीय संविधान में। पार्टी ने इस घटना को संविधान विरोधी कृत्य करार देते हुए मांग की कि अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।

समाजवादी पार्टी और उसके समर्थक संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो देश के पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों को आंदोलन करने के लिए मजबूर किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी राकेश कुमार यादव, बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गौतम, पूर्व प्रमुख संदीप यादव और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story