×

Azamgarh News: शहादत दिवस पर डॉ राम मनोहर लोहिया व भगत सिंह को याद कर उनको दी गई श्रद्धांजलि

Azamgarh News: पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया आजीवन गरीबों, दलितों को उनका हक व सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष किया "वे कहते थे जहां दब्बू होते हैं वहीं जालिम पनपते हैं" अन्याय के विरुद्ध लड़ना ही धर्म है।

Shravan Kumar
Published on: 23 March 2025 7:37 PM IST
Samajwadi Party Tribute paid to Dr Ram Manohar Lohia Bhagat Singh on Martyrdom Day Azamgarh News in Hindi
X

शहादत दिवस पर डॉ राम मनोहर लोहिया व भगत सिंह को याद कर उनको दी गई श्रद्धांजलि (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद में समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवादी चिंतक, विचारक, महान दार्शनिक, डॉ राम मनोहर लोहिया जी की जयंती व शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की शहादत दिवस पर आयोजित गोष्ठी में उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया आजीवन गरीबों, दलितों को उनका हक व सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष किया "वे कहते थे जहां दब्बू होते हैं वहीं जालिम पनपते हैं" अन्याय के विरुद्ध लड़ना ही धर्म है।

धर्मांधता व जातिवाद चरम सीमा पर

जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया व भगत सिंह की विचारधारा समान थी दोनों समाजवादी विचारधारा के पोषक थे उनका सपना था कि ऐसा समाज हो जिसमें मानव-मानव का शोषण न करें व समता, स्वतंत्रता व बंधुत्व का राज कायम हो। गरीब अमीर की खाई दूर हो आज देश की सरकार कि गलत नीतियों के चलते धर्मांधता व जातिवाद चरम सीमा पर है। अमीरी व गरीबी की खाई बढ़ती जा रही है।

उनके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी पी.डी.ए.के विचारधारा को मजबूत बनाकर सांप्रदायिक, पूंजीवाद व तानाशाह सरकार को हटाना होगा।


गोष्ठी को विधायक- डॉ संग्राम यादव, विधायक-अखिलेश यादव, पूर्व सांसद- नंदकिशोर यादव, पूर्व एमएलसी राकेश कुमार यादव गुड्डू, जीएस प्रियदर्शी, रामप्यारे यादव, देवनाथ साहु,पूर्व प्रमुख- सुशील आनंद, अजीत कुमार राव, दुर्गेश यादव, सूरज राजभर, कुणाल मौर्य, श्याम देव चौहान, संतोष कुमार गौतम,आशुतोष चौधरी, दीपचंद विशारद, बबीता चौहान, अबू आसिम खां,हंसराज यादव, अनुराग यादव, देवेंद्र कुमार, सोहराब अहमद, कैफी आज़मी, राजेश यादव गेलवारा, द्रोपती पांडेय,सुनीता उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार यादव, अब्दुल्ला, रोशन यादव,आनंद कुमार यादव,सुषमा चौहान, राम आसरे चौहान, जगदीश यादव, उधम सिंह राठौर,विकास प्रजापति,विनोद यादव, ऋषभ मौर्य, ओम प्रकाश सिंह, नायक यादव, जवाहर यादव, विपिन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story