×

Azamgarh News: समाजवादी पार्टी पीडीए के अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करेगी: जिला अध्यक्ष हवलदार यादव

Azamgarh News: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि महापुरुषों के आदर्शों,विचारों से प्रेरणा लेकर ही देश में भाईचारा कायम कर ही देश का विकास हो सकता है।

Shravan Kumar
Published on: 5 April 2025 8:54 PM IST
Samajwadi Party will always struggle for rights of PDA: District President Havaldar Yadav
X

समाजवादी पार्टी पीडीए के अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करेगी: जिला अध्यक्ष हवलदार यादव (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में समाजवादी पार्टी कार्यालय आजमगढ़ पर महर्षि राज कश्यप और निषाद गुह्य राज व चक्रवर्ती सम्राट अशोक जी की जयंती उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित व नमन कर मनाई गई। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि महापुरुषों के आदर्शों,विचारों से प्रेरणा लेकर ही देश में भाईचारा कायम कर ही देश का विकास हो सकता है। धर्म और जाति के नाम पर बर्गलाकर कर भाजपा सरकार पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के हक को लूट रही है।

गरीबी बेरोजगारी चरम सीमा पर

निषाद व पिछड़ी जातियों में गरीबी बेरोजगारी चरम सीमा पर है उनके यहां गरीबी के कारण शिक्षा नहीं मिल पा रही है जिससे वह देश व समाज की मुख्य धारा से वंचित रहते हैं समाजवादी पार्टी पी.डी.ए. विमर्श के आधार पर उनके अधिकार दिलाने के लिए काम कर रही है इन जातियों में गरीबी चरम सीमा पर है।

सम्राट अशोक को चक्रवर्ती राजा कहा गया सभी युद्ध जीतने के बाद बौद्ध धर्म के ज्ञान से अहिंसात्मक व मानवतावादी रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने पूरी दुनिया में बौद्ध धर्म का प्रचार किया दुनिया के तमाम मुल्क बौद्ध विचारधारा को मानते हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष- विजय यादव, जिला उपाध्यक्ष राम प्यारे यादव, हरिश्चंद्र यादव, राजेश यादव,अजीत कुमार राव, कुणाल मौर्य, दुर्गेश यादव, मेराज अहमद, संतोष कुमार गौतम, विवेक सिंह,पंकज मौर्या, गीता गिरी, डॉ अनीता, रणबीर चौहान, योगेंद्र चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story