×

Azamgarh News: देह व्यापार के आरोप में 6 युवक और 5 युवतियाँ गिरफ्तार

Azamgarh News: पुलिस टीम ने ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेन्ट पहुँचकर दबिश दी। पुलिस टीम को अन्दर गुस्ता देख मौका पाकर रेस्टोरेन्ट से एक युवक फरार हो गया।

Shravan Kumar
Published on: 30 March 2024 3:07 PM IST
Azamgarh News
X

Azamgarh News  (photo: social media )

Azamgarh News: आजमगढ़ के थाना कंधरापुर के प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह को 29 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दरौरा कालोनी रास्ते पर स्थित ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेन्ट में कुछ दिनों से अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा नगर पुलिस टीम के साथ दरौरा कालोनी भवरनाथ जाने वाले रास्ते मे स्थित ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेन्ट पर पहुँचकर दबिश दी। पुलिस टीम को अन्दर गुस्ता देख मौका पाकर रेस्टोरेन्ट से एक युवक फरार हो गया।

रेस्टोरेन्ट के केबिन की तलाशी से पांच केबिन अन्दर से बन्द पाये गये, जिनकी तलाशी से कुल 4 युवक व 5 युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले जिनके नाम क्रमश बृजेश चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी चिवटही थाना मुबारकपुर, विकास कुमार पुत्र बृजेश राम निवासी हरवंशपुर थाना सिधारी, अमित सिंह उर्फ गुलशन सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर, रोहित कुमार पुत्र राजकुमार राम निवासी टहर किशुनदेवपुर थाना थाना कप्तानगंज व 5 युवतियां पहली युवती थाना रानी की सराय, दूसरी युवती थाना सिधारी जनपद जौनपुर, तीसरी युवती थाना जीयनपुर, चौथी युवती अहरौला, पांचवी युवती थाना जीयनपुर तथा रेस्टोरेन्ट के होटल मैनेजर सर्वेश यादव पुत्र वंशराज निवासी दुल्लहपार थाना कन्धरापुर और होटल मालिक विशाल सिंह पुत्र स्व0 शमशेर सिंह निवासी देवखरी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ को समय 2.55 बजे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इन लोगों के पास से 13 मोबाइल, 6250 रूपये नगद, 4 मोटरसाईकिल और 5 पैकेट आपत्तिजनक वस्तु बरामद की गयी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story