×

Azamgarh News: सर्दी के मौसम में त्वचा रोगों की समस्या बढ़ी, ओपीडी में अधिक आ रहे मरीज

Azamgarh News: जिला अस्पताल में सर्दी के साथ ही त्वचा रोग के मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं। इन दोनों एलर्जी से त्वचा रूखापन होने की वजह से खुजली होती है।

Shravan Kumar
Published on: 16 Jan 2025 1:01 PM IST
Azamgarh News: सर्दी के मौसम में त्वचा रोगों की समस्या बढ़ी, ओपीडी में अधिक आ रहे मरीज
X

सर्दी के मौसम में त्वचा रोगों की समस्या बढ़ी  (photo: social media )

Azamgarh News: बढ़ती ठंडक और सर्दी के मौसम शुरू होते ही त्वचा में रूखापन होने लगता है। त्वचा में खुजली के अलावा एलर्जी, पपड़ी, चकत्ते की समस्या से लोग परेशान हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम कुमारी ने बताया कि जिला अस्पताल की ओपडी में प्रतिदिन 200 से लेकर 260 मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। मंडलीय जिला अस्पताल में सर्दी के साथ ही त्वचा रोग के मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं। इन दोनों एलर्जी से त्वचा रूखापन होने की वजह से खुजली होती है। इसी वजह से लोगों में समस्या बढ़ गई है। शरीर पर चकत्ते, खजुली और पपड़ी आदि की सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं।

ओपडी मे लगभग 250 से लेकर 300 आ रहे मरीज

पूर्वांचल स्कीन लालगंज के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी एस यादव ने बताया कि ओपडी मे लगभग 250 से लेकर 300 मरीज आते हैं। पहले की अपेक्षा है 30% मरीज बढ़े हैं। हालांकि एक सप्ताह पहले तक यह आंकड़ा लगभग डेढ़ सौ के आसपास था क्योंकि सर्दी होने से हवा में नमी कमी हो जाती है। इससे हमारी त्वचा रूखी होने लगती है। त्वचा में रूखापन होने से खुजली होती है बार-बार खुजलाने से घाव की समस्या बढ़ जाती है। इन बातों को ध्यान में रखने के लिए गुनगुने पानी का स्नान करना चाहिए, ठंड में हर रास्ते पर सावधानी बरतना चाहिए, शरीर पर तेल की मालिश करें, पानी का सेवन करे, शरीर में पानी की कमी न हो, हरी सब्जियां और फल का अधिक सेवन करें, नरम मुलायम कपड़े पहने।

देवगांव निवासी एस कुमार ने बताया कि ठंडक में हमको एलर्जी बढ़ जाती है। डॉक्टर जी एस यादव से इलाज कराने पर ठीक हो जाता है। त्वचा रोग सर्दी के मौसम में अधिक बढ़ जाता है। लोगों को ठंड में लोगो को सावधानी बरतनी चाहिए।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story