×

Azamgarh News: एसपी का रुख सख्त, एक दरोगा और एक सिपाही को किया लाइन हाजिर

Azamgarh News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह को और उनके सहयोगी सिपाही विनोद यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया|

Shravan Kumar
Published on: 27 Feb 2025 2:18 PM IST (Updated on: 27 Feb 2025 2:57 PM IST)
azamgarh news
X

azamgarh news

Azamgarh News: आज़मगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई व खुलासे किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के सख्त रवैया से अपराधियों की हालत पंचर हो गई है। वहीं मातहत भी आवश्यक कार्रवाई करने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पैसे के लेनदेन के आरोप मामले में चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच सीओ को सौंप दी। बताते चलें कि कोतवाली देवगांव अंतर्गत लहुआ खुर्द निवासी अनिल जायसवाल ने आरोप लगाया कि वह आराजी मौजा लहुवा खुर्द में एक जमीन बैनामा लिया था और उस जमीन में निर्माण कार्य करा रहा था तभी पुलिस चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह आए और काम को बंद करा दिए बोले कि जब तक पच्चीस हजार रुपए नहीं देंगे। तब तक हम निर्माण कार्य नहीं होने देंगे, तुम्हारे ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देंगे। प्रार्थी ने डर कर पुलिस चौकी इंचार्ज के खाते में पच्चीस हजार रुपए 22 मई 2024 को ऑनलाइन भेज दिया।

इस बात की जानकारी होने पर पल्हना मण्डल अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने पुलिस चौकी इंचार्ज की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह को और उनके सहयोगी सिपाही विनोद यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया तथा मामले की जांच के लिए सीओ लालगंज को सौंप दिया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story