×

Azamgarh News: चेचक और पोलियो का खात्मा करने मे महत्वपूर्ण योगदान देता है यूनिसेफ

Azamgarh News: विश्व में काम करते हुए 75 वर्ष पूरे हो गए व 35 वर्ष से यूनिसेफ बच्चों के अधिकार के लिए पूरे भारत में कार्य कर रहा है।

Shravan Kumar
Published on: 18 Dec 2024 3:23 PM IST
Azamgarh News: चेचक और पोलियो का खात्मा करने मे महत्वपूर्ण योगदान देता है यूनिसेफ
X

चेचक और पोलियो का खात्मा करने मे महत्वपूर्ण योगदान देता है यूनिसेफ   (photo: social media ) 

Azamgarh News : आज मंडलायुक्त सभागार मे बाल अधिकार 35 वर्ष एवं यूनिसेफ 75 वर्ष के अवसर पर स्टेकहोल्डर की बैठक का आयोजन किया गया, जो जेडीसी धरमेद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

यूनिसेफ के प्रदेश प्रोग्राम ऑफिसर अमित मल्होत्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आज यूनिसेफ को विश्व में काम करते हुए 75 वर्ष पूरे हो गए व 35 वर्ष से यूनिसेफ बच्चों के अधिकार के लिए पूरे भारत में कार्य कर रहा है। देश में बच्चों के खराब जीवन स्तर को ऊपर उठने व चेचक से लेकर पोलियो के खात्में तक का यूनिसेफ का माहत्वपूण योगदान रहा है। किसी भी देश का निर्माण करने में उस देश के बच्चों का स्वास्थ्य आवश्यक होता है क्योंकि यही बच्चे आगे चलकर देश के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देते हैं।

आज बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाली योजनाओं से लाभान्वित बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे कि बच्चों का मनोबल बढ़े और यह बच्चे राष्ट्र के निर्माण में अपना अधिकतम योगदान दे सकें । भविष्य में भी हम पूरे देश के बच्चों के लिए और बेहतर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अपर निदेशक समाज कल्याण, उपनिदेशक महिला कल्याण, जिला प्रोवेशन अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपनिदेशक पंचायती राज संयुक्त शिक्षा निदेशक आदि मौजूद थे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story