×

Azamgarh News: नकल करा रहे थे प्रधानाचार्य, एसटीएफ ने छः आरोपी सदस्य सहित किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Azamgarh News: गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि पं0 कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज, मुडहर ठेकमा, गम्भीरपुर, के प्रबंधक विजय तिवारी द्वारा अपनी पत्नी बबिता तिवारी को उक्त कालेज का प्रधानाचार्य बनाया गया है। इनके द्वारा अपने विद्यालय में नकल करवायी जा रही थी।

Shravan Kumar
Published on: 7 March 2025 5:32 PM IST
STF arrests principal for cheating in UP board exams
X

एसटीएफ ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में नक़ल करा रहे प्रधानाचार्य को किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित इण्टरमीडिएट परीक्षा-2025 में प्रधानाचार्या सहित नकल कराने वाले गिरोह के 06 सदस्य थाना क्षेत्र गम्भीरपुर से गिरफ्तार हुए थे। बता दें कि 06 मार्च को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित इण्टरमीडिएट परीक्षा-2025 में प्रधानाचार्या सहित नकल कराने वाले गिरोह के 06 सदस्य जनपद आजमगढ़ के थाना क्षेत्र गम्भीरपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का में बबिता तिवारी, प्रधानाचार्या पं कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज, मुड़हर ठेकमा, नवनीत राय पुत्र निखलेश राय निवासी भैंसकुर थाना बरदह (सॉल्वर), राधेश्याम पुत्र रामप्रकाश सरोज निवासी उत्तर गांवा थाना गम्भीरपुर (सॉल्वर), शीतल तिवारी पुत्री प्रमोद तिवारी निवासी मुड़हर थाना गम्भीरपुर (सॉल्वर), निधि पुत्री रविन्द्र प्रसाद निवासी मेहरो थाना देवगांव (सॉल्वर) व धर्मलेश सरोज पुत्र दिलराम सरोज निवासी मुडहर थाना गम्भीरपुर (जनसेवा केन्द्र संचालक) हैं।

प्रधानाचार्या करवा रहे थे नक़ल

बरामदगी में 03 मोबाइल फोन, 05 प्रवेश पत्र, 04 कूटरचित आधार कार्ड, 06 इण्टरमीडिएट भौतिक विज्ञान का प्रश्नपत्र और 07 परीक्षा कापी है। पुलिस के अनुसार निरीक्षक पुनीत परिहार एवं निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम वाराणसी जनपद आजमगढ़ में थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि 06 मार्च को द्वितीय पाली में इण्टरमीडिएट के भौतिक विज्ञान की परीक्षा है।

उक्त परीक्षा में पं0 कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज, मुड़हर ठेकमा थाना गम्भीरपुर में प्रधानाचार्या द्वारा परीक्षा कक्ष में कुछ परीक्षार्थियों के स्थान पर साल्वरों को बैठाकर कापी लिखवायी जा रही है, जिसके लिये छात्रों से भारी धनराषि वसूली गयी है। प्राप्त सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा उपेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद आजमगढ, हरिशंकर दूबे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बसंतलाल, थानाध्यक्ष गम्भीरपुर को साथ लेकर उक्त विद्यालय में सम्बन्धित परीक्षा कक्षों में चेकिंग की गयी तो उपरोक्त सॉल्वरों को दूसरे परीक्षार्थियों के स्थान पर बैठकर कापी लिखते हुये पाया गया, जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर पं0 कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज, मुडहर ठेकमा थाना गम्भीरपुर, की प्रधानाचार्या एवं परीक्षार्थियों के आधार कार्ड के फोटो के स्थान पर सॉल्वरों का फोटो लगाकर कूटरचित आधार कार्ड तैयार करने वाले जनसेवा केन्द्र संचालक धर्मलेश सरोज उक्त को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि पं0 कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज, मुडहर ठेकमा, गम्भीरपुर, के प्रबंधक विजय तिवारी द्वारा अपनी पत्नी बबिता तिवारी को उक्त कालेज का प्रधानाचार्य बनाया गया है। इनके द्वारा अपने विद्यालय में नकल करवायी जा रही थी। परीक्षा केन्द्र के अन्दर कक्ष में सॉल्वर के माध्यम से कापी लिखवाने का प्रति परीक्षार्थी 20 हजार रूपये एवं परीक्षा केन्द्र के बाहर कापी लिखवाने का प्रति परीक्षार्थी 50 हजार रूपये संबंधित परीक्षार्थियों से वसूला गया था।

इस प्रकार इन लोगों द्वारा लाखों रूपये वसूला गया है। इनके द्वारा जनसेवा संचालक धर्मलेश सरोज को भी अपने योजना में शामिल कर लिया गया था। धर्मलेश सरोज द्वारा अपने जनसेवा केन्द्र पर संबंधित परीक्षार्थियों के आधार कार्ड में उनके फोटो के स्थान पर सॉल्वरों के फोटो को लगाकर नया आधार कार्ड बना दिया गया था। परीक्षार्थी अनिल कुमार पुत्र संतलाल निवासी भैंसकुर थाना बरदह डुप्लीकेट कापी लेकर अपने परीक्षा कक्ष में बैठा था और उसकी कापी परीक्षा केन्द्र से लगभग 100 मीटर दूर राजू सरोज एवं संजय सरोज पुत्रगण महेन्द्र सरोज निवासी मुडहर ठेकमा थाना गम्भीरपुर के घर पर सॉल्वर से लिखवायी जा रही थी।

स्कूल से बाहर ले जाकर कापी लिखवाई जा रही थी

विशाल राय उर्फ शोले एवं निलेश तिवारी उर्फ छोटू स्कूल से कापी बाहर ले जाकर सॉल्वर के माध्यम से लिखवाते थे और लिखवाने के बाद कापी स्कूल में जमा कराते थे। उल्लेखनीय है कि उक्त इण्टर कॉलेज का प्रबंधक विजय तिवारी थाना गम्भीरपुर, का रजिस्टर्ड हिस्ट्रीशीटर है और इसके कई स्कूल, कॉलेज है। प्रबन्धक विजय तिवारी के एवं वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

इस सम्बन्ध में थाना गंभीरपुर में मु0अ0सं0 71/25 धारा 318(4), 338, 336(3), 340 (2)बीएनएस व 8,9,13 (5)उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक 2024 का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story