×

Azamgarh News: छात्रा अंजली यादव ने विधानसभा में धमाकेदार प्रतिभाग कर किया नाम रोशन

Azamgarh News: शिब्ली नेशनल पी .जी. कॉलेज की छात्रा अंजलि यादव ने अपने माता-पिता और कॉलेज का नाम रोशन किया। अपने कॉलेज के होने का एहसास करा दिया। अंजलि यादव शिब्ली नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.कॉम. अंतिम वर्ष की छात्रा है।

Shravan Kumar
Published on: 30 March 2025 9:29 PM IST
Student Anjali Yadav participated in Assembly Azamgarh News in hindi
X

छात्रा अंजली यादव ने विधानसभा में धमाकेदार प्रतिभाग कर किया नाम रोशन (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के शिब्ली नेशनल पी .जी. कॉलेज की छात्रा अंजलि यादव ने "राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद" कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश विधानसभा में "भारतीय संविधान के 75 वर्ष अधिकारों, कर्तव्यों और प्रगति की यात्रा "विषयक आयोजित कार्यक्रम में धमाकेदार प्रतिभाग़ किया। अपने माता-पिता और कॉलेज का नाम रोशन किया। अपने कॉलेज के होने का एहसास करा दिया। अंजलि यादव शिब्ली नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.कॉम. अंतिम वर्ष की छात्रा है।

वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर किया प्रतिभाग

विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत अंजलि यादव का चयन वाराणसी जोनल में प्रतिभाग़ करने के लिए हुआ। यूपी कॉलेज वाराणसी में 20 व 21 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में "वन नेशन वन इलेक्शन" विषय पर गंभीर विचार रखते हुए उसने अपना स्थान बना लिया और राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

गंभीर विषयों पर फर्राटेदार अंग्रेजी में विचार रखते हुए अंजलि ने संविधान में जनता को दिए गए लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ, नागरिकों के कर्तव्य पर भी बेहतरीन प्रकाश डाला। संविधान प्रदत्त अधिकारों और जनहित में बने कानून का पालन ठीक ढंग से न होने की तरफ सदन का ध्यान खिंच कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

बेटियां बेटों से कम नहीं है

अंजलि यादव ने इस कार्यक्रम में अपने और अपने शिवली कॉलेज के होने का एहसास तो करा ही दिया, अपने "चन्द्रजीत यादव " के सामाजिक न्याय आंदोलन की पृष्ठभूमि को स्थापित करने में सफल रही। कॉलेज के अध्यापकों का कहना है कि बेटियां बेटों से कम नहीं है, हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। प्रत्येक कंपटीशन में भाग लेकर नाम रोशन कर रही हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story