×

Azamgarh News: ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Azamgarh News: वह मुजफ्फरपुर जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकसेठवाल गांव के भूतल पर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। अचानक उसी समय एक ट्रेन आ गई और वह पहाड़ी पर गिर गई और उसकी मौत हो गई।

Shravan Kumar
Published on: 19 March 2025 8:17 PM IST
Azamgarh News: ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
X

student died tragically after being hit by train while crossing the track (Photo: Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकसेठवल गाव के समीप छात्रा बुद्ववार को ट्रैक पार रही थी।अचानक उसी समय ट्रेन की चपेट मे आने से छात्रा की मौत हो गई। परिजनों को जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।घटना के बारे में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के हसनपुर गाव निवासी कक्षा छ: की छात्रा मानसी 12 वर्ष पुत्री भानुप्रताप रानी की सराय स्थित एक विद्यालय में पढ़ती थी।

कैसे हुआ हादसा

बुद्ववार को छुट्टी होने पर अन्य छात्राओं के साथ दोपहर में लगभग दो बजे चकसेठवल गांव के पास से रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी। दो ट्रैक होने के नाते एक ट्रेन की गुजर गई जबकि दूसरे ट्रैक को ज्यों ही पार कर रही थी कि आजमगढ़ से शाहगंज की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस की चपेट मे आ गई। उसके साथ की छात्राएं वहीं खड़े होकर आवाज लगाती रही, लेकिन वह समझ नहीं सकी, ट्रेन की गति तेज होने के कारण छात्रा कुछ दूर जा कर गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। छात्रा तीन बहन एक भाई में बड़ी थी। घटना से परिवार मे कोहराम मच गया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story