×

Azamgarh: प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Azamgarh: खुशबू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी देवारा कदीम परमेश्वर का पूरा थाना महराजगंज की छात्रा जो कि बीए द्वितीय वर्ष में अम्बेडकर नगर के कालेज में अध्ययनरत थी।

Shravan Kumar
Published on: 3 Aug 2024 5:07 PM IST
azamgarh news
X

आजमगढ़ में छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति मे मौत (न्यूजट्रैक)

Azamgarh News: जिले में प्रेमी के साथ लिव इन रिलेषनषिप में रह रही छात्रा की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। युवती एसएससी की कोचिंग कर रही थी। माँ ने प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार खुशबू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी देवारा कदीम परमेश्वर का पूरा थाना महराजगंज की छात्रा जो कि बीए द्वितीय वर्ष में अम्बेडकर नगर के कालेज में अध्ययनरत थी। शहर के ब्रहमस्थान क्षेत्र में एक निजी हास्टल में रहकर पिछले एक वर्ष से एसएससी की कोचिंग कर रही थी। मृतक की मां ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री के साथ राजू यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी पीयूआ ताल थाना घोसी जनपद मऊ भी रहता था।

पुत्री की मौत पर मां ने कमरे में रह रहे राजू यादव पर गमछे से पुत्री की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। मृतक की मां ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर राजू यादव उसकी पुत्री से शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब पुत्री ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं मौके पर जुटे हुए रिश्तेदारों में से मोहित यादव ने बताया कि खुशबू और उसकी छोटी बहन एक ही हास्टल में रहकर पढ़ाई करती थी लेकिन राजू यादव के रहने की वजह से छोटी बहन कमरा छोड़कर चली गयी थी।

परिजनों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की शाम को खुशबू और राजू के बीच झगड़ा हुआ था और शराब के नशे में राजू गला दबाकर खुशबू की हत्या कर दी। इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बीए की छात्रा का शव घर के अंदर से मिला था। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फील्ड यूनिट में मौके पर जाकर परीक्षण किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story