×

Azamgarh News: एसपी ने किया खुलासा, दिनदहाड़े चार लाख की हुई लूट को बताया फर्जी सूचना

Azamgarh News: जनपद आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने लूट के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह लूट मनगढ़ंत और फर्जी है।

Shravan Kumar
Published on: 19 Dec 2024 4:27 PM IST
Superintendent of Police Hemraj Meena says Rs 4 lakh loot is fake information
X

 पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा चार लाख की हुई लूट फर्जी सूचना है: Photo- Newstrack

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में बुधवार को शहर कोतवाली से कुछ दूरी पर व्यापारी से दिनदहाड़े दोपहर करीब 1 बजे हुई लूट के मामले में पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि लूट की घटना पूरी तरह से मनगढ़ंत और फर्जी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को हुई लूट की घटना के बाद मेरे द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रथम दृश्य मामला संदिग्ध पाया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि व्यापारी चंदन अग्रवाल ने 3 दिसंबर को अपनी बहन से तीन लाख रुपए लिए थे, वह पैसा उन्हें अपने बैंक में जमा करके अपनी बहन को ट्रांसफर करना था, 4 दिसंबर को उन्होंने इस पैसे को ट्रेडिंग में लगा दिया और जब ट्रेडिंग में उनको घाटा हो गया। इसके बाद व्यापारी द्वारा प्लान के तहत अपने साथ लूट की घटना होना बताया गया। जो कि उनके साथ कोई लूटी घटना नहीं हुई थी।

मनगढ़ंत फर्जी लूट की घटना

व्यापारी द्वारा यह स्वीकार भी किया गया है कि उनके द्वारा उनकी बहन को पैसा वापस न करना पड़े, इसके लिए उनके द्वारा यह मनगढ़ंत फर्जी लूट की घटना होना बताया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। व्यापारी द्वारा पुलिस को झूठी सूचना दी गई थी इस संबंध में उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story