Azamgarh News: सर्विलांस टीम ने बरामद किए 16 लाख के मोबाइल फोन, पीड़ितों के खिले चेहरे

Azamgarh News: बीते जून माह में गायब हुए 115 एंड्रॉइड मोबाइल धारकों के फोन पुलिस ने बरामद किए। सभी पीड़ितों को मोबाइल फोन पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने दिया।

Shravan Kumar
Published on: 7 July 2024 11:41 AM GMT
Azamgarh News
X

पीड़ितों को फोन देते एसपी हेमराज मीणा (Pic: Newstrack)

Azamgarh News: जनपद की सर्विलांस टीम ने बीते जून माह में गायब हुए 115 एंड्रॉइड मोबाइल धारकों के फोन बरामद कर लिया। बरामद किए गए सेलफोन की कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है। सेलफोन रविवार को पुलिस लाइन परिसर में सभी पीड़ितों को बुलाकर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने अपने हाथों से उन्हें देकर सभी को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस वर्ष अब तक कुल 515 एण्ड्रॉइड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 77 लाख रूपये) बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किए जा चुके हैं।

अब तक 61 लाख के मोबाइल बरामद

फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। इस वर्ष फरवरी से मई महीने तक कुल 400 मोबाइल फोन पुलिस द्वारा बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 61 लाख रुपये आंकी गई है। यह सभी फोन उनके मालिकों को सौंप दिए गये हैं।

एसपी ने पीड़ितों को दिए फोन

जून माह में एसपी ग्रामीण चिराग जैन के नेतृत्व में भी 16 लाख रुपये मूल्य के कुल 115 फोन बरामद करके असल मालिकों को सौंपे गये थे। जुलाई माह में भी जिले की पुलिस खोए हुए मोबाइल फोनों को बरामद करके पीड़ित मोबाइल धारकों को सौंप दिए गये। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के अनुसार बीते पांच माह में कुल 515 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए गये। जिसकी कीमत करीब 77 लाख रुपये आंकी गई है। रविवार को जिन लोगों के फोन उन्हें एसपी के हाथों वापस मिले उनके चेहरे की खुशी साफ झलक रही थी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story