Azamgarh News : सड़क हादसे में घायल किशोर ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहरम

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक पर रविवार दोपहर को एक किशोर वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया था।

Shravan Kumar
Published on: 14 April 2025 1:22 PM IST
Azamgarh News
X

सड़क हादसे में घायल किशोर ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहरम (Azamgarh News)

Azamgarh News : आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक पर रविवार दोपहर को एक किशोर वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उसको अस्पताल में भर्ती कराया। जीवन और मौत से जूझ रहे किशोर ने आखिरकार दम तोड़ दिया। एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 14 वर्षीय किशोर आयुष की जान चली गई। फरिहा पश्चिम बस्ती निवासी आयुष, पुत्र राजेश, अपने दोस्तों के साथ साइकिल से फरिहा चौक की ओर जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए एक ट्रक ने उसे कुचल दिया।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

हादसे में आयुष ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे रानी के सराय अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद आयुष की जान नहीं बच सकी।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। निजामाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आयुष की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फरिहा चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story