TRENDING TAGS :
Azamgarh News: चोरों ने ढाई लाख रुपए नगदी सहित लाखों का जेवरात किया गायब, जांच में जुटी पुलिस
Azamgarh News: बेबी मौर्या पत्नी तीर्थ राज मौर्य मोहल्ला उत्तरी चुड़ीहार थाना व कस्बा सरायमीर ने थाने दी गयी तहरीर मे बताया कि ढाई लाख नकदी समेत लाखों रुपए के आभूषण को अज्ञात चोरों ने माल साफ कर दिया है।
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के थाना सरायमीर कस्बे के मेन रोड पर स्थिति एक मकान मे चोरों ने बीती रात घुसकर नगदी सहित सोने, चांदी के भारी मात्रा जेवरात को उठा ले जाने की तहरीर दी गयी। सबसे मजे की बात यह है कि चोरी की घटना पुलिस बूथ से चन्द कदम की दूरी पर हुई है।
लाखों का सामान लेकर फरार हुए चोर
घटना की जानकारी के अनुसार बेबी मौर्या पत्नी तीर्थ राज मौर्य मोहल्ला उत्तरी चुड़ीहार थाना व कस्बा सरायमीर ने थाने दी गयी तहरीर मे बताया कि ढाई लाख नकदी समेत लाखों रुपए के आभूषण को अज्ञात चोरों ने माल साफ कर दिया है।
जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की बीती रात प्रतिदिन की भांति परिवार लगभग 12 बजे खाना खा कर सो गया।भोर मे चार बजे नींद खुली तो देखा कि मेरे कमरा में रखी अलमारी का दरवाजा व उसके अंदर का लाकर खुला था। उसमें रखा सोने का दो चैन,दो झुमका, कर्धन, एक मानटीका, चांदी का तीन जुड़ी पायल, दो जुड़ी पावजेब, दस जुड़ी मीना, एक मोबाइल व ढ़ाई लाख रुपए नकद अज्ञात चोर चुरा कर उठा ले गया। पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान डॉग स्क्वायड टीम ने जगह जगह कंगाला।
पुलिस ने मामले को बताया संदिग्ध
पुलिस ने बताया कि चोरी का मामला संदिग्ध है क्योंकि एक ही मकान में सात भाईयों का परिवार रहता है। जिस कमरा में चोरी होनी बताई जा रही है उसमें चार लोग और उसके बरामदे में दो लोग सोए हुए थे। वहां तक जाने के लिए लगभग चार-पांच दरवाजा हो कर जाना पड़ता है मेन दरवाजा भी बंद था। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, परियोजना निदेशक चन्द्र शेखर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोण्डा सहित समस्त विकासखण्डों के खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।