Azamgarh news: दलित युवक शनि की पुलिस हिरासत में मौत का मामला लोकसभा में गूंजा,धर्मेंद्र यादव ने यूपी सरकार को किया कठघरे खड़ा

Azamgarh news: आजमगढ़ सदर के समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की जमकर आलोचना किया।

Shravan Kumar
Published on: 3 April 2025 8:55 PM IST
Azamgarh news:
X

Azamgarh news: 

Azamgarh news: आजमगढ़ सदर के समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की जमकर आलोचना किया। धर्मेंद्र यादव ने सदन में आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के दलित युवक शनि कुमार की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत और सपा के दलित सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले के मुद्दे को उठाते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

सांसद धर्मेंद्र यादव ने शनि कुमार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की। सदन में बोलते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय पर सबसे अधिक अत्याचार हो रहा है और पुलिस हिरासत में मौत के मामले में भी यह राज्य सबसे आगे है।

उन्होंने बताया कि 31 मार्च को ईद के मौके पर वे अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में थे, जब उन्हें सूचना मिली कि तरवां थाना क्षेत्र के उमरी श्री गांव के 22 वर्षीय दलित युवक शनि कुमार को पुलिस ने तीन दिन पहले हिरासत में लिया था। उन्होंने कहा, "न्यायालय का स्पष्ट निर्देश है कि 24 घंटे के भीतर चालान होना चाहिए और मामला कोर्ट में जाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश में पुलिस न्यायालय और ईश्वर से भी ऊपर हो गई है। उसे किसी नियम-कानून की परवाह नहीं है।सांसद ने आरोप लगाया कि थाना तरवां में शनि कुमार की हत्या कर दी गई और पुलिस ने इसे आत्महत्या बताने की कोशिश किया। उन्होंने कहा, "पुलिस ने दावा किया कि शनि ने लोवर के नाड़े से फांसी लगा ली, लेकिन परिवार को कोई सूचना नहीं दी गई। हत्या के बाद शव को सीधे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा था, उसकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक विकलांग है। परिवार का भविष्य अंधेरे में है, दोनों बहनों की शादी भी नहीं हुई है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story