×

Azamgarh: बेखौफ़ चोर प्रधान के घर से 10 लाख से अधिक के जेवरात और नगदी लेकर हुए फरार

Azamgarh: गृह स्वामी जय प्रसाद सिंह वर्तमान प्रधान ने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब वह सोमवार की सुबह सोकर उठे तो घर के कमरों के दरवाजे खुले हुए थे।

Shravan Kumar
Published on: 24 Feb 2025 4:10 PM IST (Updated on: 24 Feb 2025 4:16 PM IST)
azamgarh news
X

azamgarh news

Azamgarh News: जिले में बेखौफ चोर पहले घर में दाखिल हुए और घर में सो रहे लोगों को कुंडी लगाकर बंद किया। उसके बाद घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। यह मामला आजमगढ़ जनपद की पवई थाना क्षेत्र के स्थित मरहट गांव का है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। गृह स्वामी जय प्रसाद सिंह वर्तमान प्रधान ने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब वह सोमवार की सुबह सोकर उठे तो घर के कमरों के दरवाजे खुले हुए थे। कुछ कमरों के दरवाजे बाहर से बंद भी थे। जिससे चोरों के घर में घुसने की आशंका हुई। उन्होंने बताया कि हमारा संयुक्त परिवार है।

परिवार में मौके पर आठ लोग थे। हमारा भतीजा सीतापुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है और उनके माता-पिता भी वहीं गए हुए थे। जिससे उनके कमरे में ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। कुल पांच कमरों में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। जयप्रसाद सिंह ने तुरंत पड़ोस में रह रहे सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल राधेश्याम सिंह को सूचना दी तो उन्होंने भी बताया कि हमारे घर के दरवाजे बाहर से साल और गमछे से बांध दिए गए थे। जय प्रसाद सिंह के अनुसार चोर करीब 10 लाख से अधिक के जेवरात और कुछ नकदी लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। सुबह थानाध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्रा ने भी पहुंच कर छानबीन की। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर छानबीन में जुटी रही। थानाध्यक्ष पवई ने बताया कि चोरों की तलाश में टीमें लगाई गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story