×

Azamgarh News: आज़मगढ़ मे बहुचर्चित माफिया लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी, पीड़ित पहुंचा एसपी दरबार

Azamgarh News:

Shravan Kumar
Published on: 4 Nov 2024 6:07 PM IST
Azamgarh News ( Pic- News Track)
X

Azamgarh News ( Pic- News Track)

Azamgarh News: मामला मेहनगर थाना क्षेत्र का है। एक व्यक्ति को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले सबसे बड़ी बात यह है कि धमकी बहुचर्चित माफिया लारेंस विश्नोई के नाम पर दी गई है।मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित सोमवार को पुलिस अधीक्षक के दरबार पर पहुंचकर मामले में कार्रवाई करने के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई है।पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में पीड़ित विष्णुकान्त चौबे पुत्र स्व. शिवमूर्ति चौबे ग्राम-पलिया सोफीगंज थाना मेंहनगर ने बताया कि वह सन् 2004 से योगी आदित्य नाथ से जुडकर विश्व हिन्दू महासंघ के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद कार्य कर रहा है।

पीड़ित ने बताया वह पेशे से अधिवक्ता है। उसके मोबाइल पर 02 नवम्बर की दोपहर करीब 11:30 पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना नाम राहुल बताया, उसके द्वारा फोन पर यह कहते हुए कि तुम योगी के साथ काम करते हो तुम्हे व योगी, मोदी को जान से मार देंगे। इसके बाद वह सीएम योगी व पीएम मोदी को गद्दी-भद्दी गालियां देने लगा तथा 24 घण्टे में जान से मारने की धमकी देने लगा। मेरे द्वारा इसकी सूचना थाना मेहनगर पर दी गयी तो थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को फोन किया गया। पुन: उस व्यक्ति ने मुझे रात करीब 08:30 बजे फोन किया, उसके साथ दो और व्यक्ति थे। उन दोनों व्यक्तियों द्वारा मुझ पर एफआईआर को वापस लेने का दबाव देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वालों ने अपने आप को लारेंस विश्नोई का आदमी बताते हुए लारेंस विश्नोई से बात करवाने जैसी बात करने लगे। इस घटनाक्रम से मैं और मेरा पूरा परिवार डरा, सहमा हुआ है।पीड़ित विष्णुकान्त चौबे ने पुलिस अधीक्षक से मामले में हस्तक्षेप करते हुए उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने और अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story