TRENDING TAGS :
Azamgarh: फर्जी गोल्डेन लोन कराने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, खाते से उड़ा दिए थे 3 लाख से अधिक रूपए
Azamgarh News: फर्जी तरीके से गोल्ड लोन दिलवाने वाले 3 अभियुक्तों को शहर कोतवाली क्षेत्र के नरौली पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बैंकों में फर्जी तरीके से खाता खुलवाकर बैंक में नकली सोना जमाकर खाते से लोन के नाम पर खाते से पैसा निकलवा लेते थे।
Azamgarh News: आजमगढ़ के मुबारकपुर पुलिस ने फर्जी तरीके से गोल्ड लोन दिलवाने वाले 3 अभियुक्तों को शहर कोतवाली क्षेत्र के नरौली पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी बैंकों में फर्जी तरीके से खाता खुलवाकर बैंक में नकली सोना जमाकर खाते से लोन के नाम पर खाते से पैसा निकलवा लेते थे। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया। 11 जनवरी को सोनू मौर्या पुत्र घुरहू मौर्या नि0 तेजपुर थाना मुबारकपुर ने दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि 6 दिसम्बर 2023 को बैंक में खाता खुलवाकर नकली सोना बैंक को देकर गोल्ड लोन कराया गया।
फर्जी तरीके से निकाल लिए पैसे
वहीं 9 जनवरी को विमला देवी पत्नी उदयप्रताप सिंह नि0 ग्राम डिलिया थाना मुबारकपुर ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि 23 दिसम्बर को आरोपी द्वारा उसे बहला फुसलाकर गोल्ड लोन के नाम यूनियन बैंक आफ इंडिया से 03 लाख 60 हजार रूपया निकलवा लिया गया। इसी तरह 12 जनवरी को गोल्ड लोन ऋणि शशिकला पत्नी राजेन्द्र कुमार नि0 गुलउर थाना मुबारकपुर ने बताया कि पैसा देने के नाम पर यूनियन बैक आफ इंडिया कन्धरापुर शाखा मधुवन मे ले जाकर बैंक फार्म में धोखे से हस्ताक्षर बनवाकर गोल्ड लोन के नाम पर वादिनी के खाते से 04 लाख 15 हजार 500 रूपये निकलवाकर ले लिया। पुलिस द्वारा मामलों में मुकदमा दर्ज कर घटना के अनवारण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 04 टीमें गठित की गयी थी।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
उक्त मामले में थाना मुबारकपुर में राजन सिंह पुत्र स्व0 बंश बहादुर सिह, मनीष सिंह पुत्र अशोक सिंह साकिन तेजपुर थाना मुबारकपुर के खिलाफ मामला पंजीकृत है। विवेचना में राजाराम तिवारी पुत्र चन्द्रिका प्रसाद तिवारी निवासी पल्टी जोत थाना परशुरामपुर हाल पता कस्बा व थाना परशुरामपुर निकट वोडाफोन टावर जनपद बस्ती, सुनील कुमार शर्मा पुत्र पन्डोही शर्मा निवासी ग्राम बनकटवा थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती, रमेश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 तिलक राम वर्मा निवासी मिसरौलिया धीस थाना परशुरामपुर जिला बस्ती, विजय प्रताप वर्मा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम परसहवागनीपुर थाना परशुरामपुर जिला बस्ती, धरम सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी बैंतीकला जनपद अयोध्या, सुनील कुमार वर्मा उर्फ पप्पू सोनार पुत्र स्व0 बब्बन प्रसाद वर्मा निवासी जापलीनगंज थाना कोतवाली जनपद बलिया एवं वैल्युअर फैजल हक पुत्र इनामुल हक निवासी मुहल्ला छोटी अर्जेन्टी (जैन ज्वैलरी कस्बा मुबारकपुर) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ का नाम प्रकाश में आया।
15 जनवरी को थाना मुबारकपुर, कोतवाली व स्वाट/सर्विलांस टीम के द्वारा राजाराम तिवारी पुत्र चन्द्रिका प्रसाद तिवारी, विजय प्रताप वर्मा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद, रमेश कुमार वर्मा पुत्र तिलकराम वर्मा, सुनील कुमार वर्मा उर्फ पप्पू सोनार के कब्जे से 08 अदद सोने के कंगन, 09 अदद सोने की चेन व 4500 रूपया बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया था। आज 4 फरवरी को उ0नि0 सुरेश सिंह यादव द्वारा मुकदमे से सम्बन्धित फैजल हक, सन्तोष सेठ, गोविन्द कुमार सेठ को नरौली पुल के पास गिट्टी बालू की दुकान के पास समय करीब 15.00 बजे हिरासत में लिया गया।