×

Azamgarh News: सांप काटने से दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Azamgarh News: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर (अब्दुल्लापुर) गांव में रविवार देर रात गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ विवेक (28 वर्ष), पुत्र लालजीत, की जहरीले सर्प के काटने से मृत्यु हो गई।

Shravan Kumar
Published on: 7 April 2025 5:28 PM IST
Two people die from snake bite
X

सांप काटने से दो लोगों की हुई मौत (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों की सांप काटने से मौत हो गई है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर (अब्दुल्लापुर) गांव में रविवार देर रात गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ विवेक (28 वर्ष), पुत्र लालजीत, की जहरीले सर्प के काटने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 8:00 बजे अभिषेक कुमार घर के पीछे शौच के लिए गए थे। इसी दौरान उनके हाथ में एक जहरीले सर्प ने काट लिया। आनन-फानन में परिजन उन्हें मुहम्मदपुर स्थित ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल ले गए, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें फूलपुर रेफर कर दिया। फूलपुर से जिला अस्पताल और फिर वहां से वाराणसी के लिए रेफर किया गया, लेकिन वाराणसी पहुंचते ही डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।


शटरिंग का काम करता था अभिषेक

परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी सत्यमा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभिषेक शटरिंग का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वे दो भाइयों और तीन बहनों में तीसरे नंबर पर थे। उनकी पत्नी सत्यमा क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। अभिषेक एक पुत्र और दो पुत्रियों के पिता थे। मृतक के पिता लालजीत की तहरीर पर गंभीरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

सांप पकड़ने का काम करता था

इसी तरह जिले के छतवारा बड़ा पूरा गांव में रविवार को एक दुखद घटना घटी। जिसमें 30 वर्षीय मोहम्मद राशिद पुत्र मोहम्मद जैश की जहरीले सांप के काटने से मृत्यु हो गई। राशिद पेशे से नाई थे और साथ ही सांप पकड़ने का काम भी करते थे।

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर बेलइसा कॉलोनी में सांप पकड़ने गए राशिद को एक जहरीले सांप ने उनके हाथ पर काट लिया। बताया जाता है कि राशिद को पहले भी कई बार सांप काट चुके थे और वह हर बार काटे गए स्थान को चीरकर खून निकालकर ठीक हो जाते थे। लेकिन इस बार जहर उनके शरीर में तेजी से फैल गया, जिसके चलते वह बेहोश हो गए। परिजनों ने उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचाया, लेकिन काफी समय बीत जाने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। राशिद अपने पीछे दो पुत्रों को छोड़ गए हैं। इस घटना से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story