×

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद से दो युवतियाँ लापता, पुलिस जाँच में जुटी

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो युवतियों के लापता होने के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी।

Shravan Kumar
Published on: 17 March 2025 1:43 PM IST
Two girls missing in Azamgarh
X

Two girls missing in Azamgarh (Photo: Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो युवतियों के लापता होने के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी। एक मामले में परिजन द्वारा एक लड़के पर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है।

खोजबीन करने पर भी नहीं पता चला

घटना के बारे में बताया जाता है कि जीयनपुर थाने में तहरीर देकर पिता ने अवगत कराया कि उसकी पुत्री 13 मार्च की रात करीब 9 बजे उसकी पुत्री बिना किसी को बताये कहीं चली गई। हम लोगों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। आस-पास के लोगों से यह पता चला कि रोहित पुत्र रामभजन निवासी बोझी (खजुरही) थाना घोसी जिला मऊ उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया।

पुलिस जांच में जुटी

जीयनपुर पुलिस रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी। इसी क्रम में मेंहनगर थाने में तहरीर देकर पिता ने अवगत कराया कि 14 मार्च की भोर में उसकी पुत्री घर से शौच के लिए बाहर गयी लेकिन घर लौटकर वापस नहीं आई। पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी। आप देखना है कि उन लड़कियों के बारे में पुलिस कब तक पता करके परिवार को सुपुत्र करती है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story