×

Azamgarh News: मंदबुद्धि विधवा गैंगरेप पीड़िता को खून देकर सिपाही ने बचाई जान

Azamgarh News: अहरौला पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक युवती को खून देकर उसकी जान बचाकर मानवता के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है।

Shravan Kumar
Published on: 14 Dec 2024 9:53 PM IST (Updated on: 14 Dec 2024 10:27 PM IST)
Head Constable Ashutosh Tripathi and Constable Neeraj Goud rescue mentally retarded widow gangrene victim by donating blood
X

मंदबुद्धि विधवा गैंगरेप पीड़िता को खून देकर हेड कांस्टेबल आशुतोष त्रिपाठी और कांस्टेबल नीरज गौड़ ने बचाई जान: Photo- Newstrack

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के अहरौला पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक युवती को खून देकर उसकी जान बचाकर मानवता के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की बचाई जान

मिली जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र की एक मंद बुद्धि विधवा महिला के साथ पांच माह पूर्व सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। जिससे वह गर्भवती हो गई है। जब महिला की हालत खराब होने लगी तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। उसके बाद शुक्रवार को उसके परिजनों ने इसकी शिकायत थाने पर पहुंच कर पुलिस को घटना के बाबत शिकायती पत्र दिया। जब युवती चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में गई तो उसकी हालत बिगड़ने लगी । जांच में यह पता चला कि वह पांच माह की गर्भवती है और उसके शरीर में नाम मात्र का खून बचा है।

उसके बाद चिकित्सकों ने उसके परिजनों से खून की व्यवस्था करने को कहा। जब खून उपलब्ध नहीं हो सका तो परिजनों ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल को दिया। थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल आशुतोष त्रिपाठी और पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल नीरज गौड़ के साथ अस्पताल पहुंच कर तीन यूनिट रक्त दान करके पीड़िता की जान बचाई।

पुलिस की हो रही प्रशंसा

मानवता के प्रति सवेंदनशील पुलिस के इस नेक कार्य की क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है। वहीं क्षेत्र में लोगों ने आरोपियों के प्रति काफी रोष व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी किया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story