×

Azamgarh News: यूपी बोर्ड केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया में मनमानी करने पर परीक्षा प्रभारी व सहायक निलंबित

Azamgarh News: इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण में विभाग द्वारा गड़बड़ी करने की शिकायत शिक्षक संगठनों ने भी जिले के संबंधित अधिकारियों से किया। परंतु अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता है।

Shravan Kumar
Published on: 31 Jan 2025 1:03 PM IST
Azamgarh News: यूपी बोर्ड केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया में मनमानी करने पर परीक्षा प्रभारी व सहायक निलंबित
X

यूपी बोर्ड केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया में मनमानी करने पर परीक्षा प्रभारी व सहायक निलंबित   (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Azamgarh News: बोर्ड परीक्षा की तैयारी जोरों पर चल रही है परन्तु आजमगढ़ जनपद मे नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव से शिकायत किया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है।

शिकायत मिलने पर अपर निदेशक ने मामले की जांच संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ से कराई तो जांच में कई आरोप सही पाए गए। इसे लेकर अपर निदेशक के निर्देश पर संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने परीक्षा प्रभारी उमाकांत यादव व सहायक दिलीप को निलंबित करते हुए दोनों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में संबद्ध कर दिया।

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण में विभाग द्वारा गड़बड़ी करने की शिकायत शिक्षक संगठनों ने भी जिले के संबंधित अधिकारियों से किया। परंतु अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता है। इसके बाद भी किसी ने इसका संज्ञान नहीं लिया और केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करते हुए जिले में 282 परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षा प्रभारी उमाकांत यादव ने केंद्र निर्धारण में मनमानी की। यहां तक की परीक्षा केंद्र बनाने के लिए ढाई-ढाई लाख रुपये वसूली करने का भी आरोप लगा।

कई आरोपों की पुष्टि

इसकी शिकायत नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक रामजन्म सिंह व श्री दुर्गाजी इंटर कॉलेज ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से की थी। सचिव ने जांच के आदेश दिए। संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने मामले की जांच की तो कई आरोपों की पुष्टि हुई। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर शासन प्रशासन गंभीर है। परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। परंतु इस तरह का मामला सामने आने पर सभी लोग हताश हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story