×

Azamgarh News: तीन गोवंश का सिर मिलने से ग्रामीण आक्रोशित, उच्च अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग

Azamgarh News: सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह के साथ पहुंची पुलिस ने गड्ढा खोदवाकर गोवंश के कटे सिर व खाल को दफन करा दिया। इसके बाद अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में लग गए।

Shravan Kumar
Published on: 13 Jan 2025 8:50 PM IST
Villagers angry over meeting heads of three cows, demand action from higher officials
X

तीन गोवंश का सिर मिलने से ग्रामीण आक्रोशित, उच्च अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग- (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के अहिरौला थाना क्षेत्र में विगत दिनों गोवंश मिलने के कारण थाना प्रभारी लाइन हाजिर हुए थे कि फिर पवई थाना क्षेत्र के अंडिका ग्राम में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे रविवार देर रात गोवंश का कटा सिर और खाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने जब खेत देखने गये तो देखा तो आक्रोशित हो गए। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह के साथ पहुंची पुलिस ने गड्ढा खोदवाकर गोवंश के कटे सिर व खाल को दफन करा दिया। इसके बाद अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में लग गए।

काटकर फेंके गए तीन गोवंश के सिर मिलने से मचा हड़कंप

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अंडिका गांव स्थित अंडरपास इन दिनों पड़ोसी जिले अंबेडकर नगर के पशु तस्करों के लिए सुरक्षित रास्ता बन गया है। जब ग्रामीणों ने यहां काटकर फेंके गए तीन गोवंश के सिर और खाल को देखा तो पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो गए।

आए दिन क्षेत्र में इस प्रकार की घटना देखने को मिल रही पर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पवई पुलिस ने अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर ग्रामीणों के आक्रोश को कम किया और जांच पड़ताल में लग गए।

पशु तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग

थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अंडिका गांव में पुल के नीचे गोवंश के तीन कटे सिर व खाल मिले हैं। जिसको गड्ढा खुदवाकर गड़वा दिया गया। गोवंश के कटे हुए भाग को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि गो तस्करों द्वारा कहीं से लाकर फेंक दिया गया हो व अज्ञात पशु तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story