Azamgarh news : विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम और बीडीओ को दिया ज्ञापन

Azamgarh news : आजमगढ़ जनपद के तहसील लालगंज में विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी लालगंज और खंड विकास अधिकारी लालगंज को ज्ञापन दिया।

Shravan Kumar
Published on: 3 April 2025 6:53 PM IST (Updated on: 3 April 2025 6:54 PM IST)
Azamgarh News
X

Azamgarh News (Image From Social Media)

Azamgarh news: आजमगढ़ जनपद के तहसील लालगंज में विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी लालगंज और खंड विकास अधिकारी लालगंज को ज्ञापन दिया। अधिकारियों ने निराकरण के लिए आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया तहसील लालगंज के अंतर्गत कैथीशंकरपुर माइनर (शारदा खण्ड 23 महंगूपुर से निकलने वाली कैथीशंकरपुर पश्चिमी पूरा दलितों के खेत और तालाब ) और उसी बस्ती के रोड के पास है।

श्रम और श्रमदान से निर्मित नहर जो लंबी तपस्या के बाद सरकार द्वारा स्वीकृत मिली,और यह नहर महंगूपुर,अमेठी, उबारपुर, हरईरामपुर,टिकरी,कैथीशंकरपुर, मांगटा होते हुए बेसों नदी में गिरने का प्रस्ताव था। लेकिन नहर का पानी खरगु पोखरे के आगे बढ़ता ही नहीं, क्योंकि कुछ तथाकथित लोगों ने आगे का प्राकृतिक नाले/राजवाहे को अवैध ढंग से पाट कर कब्ज़ा कर लिया है। जिससे पानी का आवागमन नहीं हो पा रहा है।

जिसके परिणाम स्वरूप दलित खेती नहीं कर पाता,वाटर रीचार्जिंग नहीं हो पा रहा है।आर्सेनिक लेबल बढ़ता जा रहा है।जिससे गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही है। इस संदर्भ में तत्कालीन एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने तीन बार मौका मुआईना किया,उस दौरान अवैध कब्जे दारो ने राजवाहे को खाली करने का आश्वासन दिए थे। परन्तु ये समस्या जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीणों में अधिकारियों से आग्रह किया कि दौरा और मुआईना के साथ समाधान कराये। ग्रामीणों ने बताया कि दलित बस्ती से रोड तक आने का रास्ता बहुत जर्जर है।कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसके संबंध में बीडीओ लालगंज को अवगत कराया लेकिन व्यथा कथा में फंसकर रह गई। इस अवसर पर बीडीसी उर्मिला देवी, कुसुम, कौशल्या, सुमन सिंह, आशा सिंह,विनोद कुमार, गंगादीन,रमेश कुमार, केदारनाथ, धर्मजीत, बाबूराम, गया प्रसाद, हंसराज आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story