×

Azamgarh News: चौकीदार का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला, पुलिस जांच में जुटी

Azamgarh News: रोज की तरह कॉलेज स्टाफ जब सुबह करीब 8 बजे पहुंचा, तो चौकीदार को न देखकर उन्हें अजीब लगा। जब किसी ने उनके कमरे की ओर देखा, तो वहां का नजारा दिल दहला देने वाला था।

Shravan Kumar
Published on: 10 March 2025 5:07 PM IST
Body of watchman found hanging on gallows trap under suspicious circumstances
X

संदिग्ध परिस्थितियों में चौकीदार का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के डीबीएसके गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सोमवार को चौकीदार दुर्गा प्रसाद यादव (65) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके ही कमरे में साड़ी के फंदे से झूलता मिला।

कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। रोज की तरह कॉलेज स्टाफ जब सुबह करीब 8 बजे पहुंचा, तो चौकीदार को न देखकर उन्हें अजीब लगा। जब किसी ने उनके कमरे की ओर देखा, तो वहां का नजारा दिल दहला देने वाला था। दुर्गा प्रसाद फंदे से लटके हुए थे और कमरा खुला हुआ था।

दहेज लोभियों ने विवाहिता को मार पीटकर किया मरणासन्न

पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए शहर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने उसे अनसुना कर दिया। हार मानकर पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के यहां न्याय की गुहार लगाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पति सहित करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर रीमा चौहान पुत्री सुरेन्द्र चौहान ग्राम गोपालपुर घटिया थाना मेहनगर ने बताया कि उसकी शादी 11 जुलाई 2024 को करन चौहान पुत्र मंजीत ग्राम शेखपुरा थाना कोतवाली के साथ हिन्दु रीति रिवाज से हुई थी। शादी के पांच दिन बाद से ही पति करन, मंजीत (ससुर), निर्मला सास, शुभम (देवर), गुंजा (ननद) व परिवार के सभी लोग मुझे कम दहेज को लेकर ताना देने लगे तथा दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगे।

काफी समझाने पर करन मुझे बम्बई लेकर गया, वहां भी मुझे दहेज के लिए कई बार मारा पीटा। मुझे थाना स्टेशन मुम्बई पर बुरी तरह मारपीट कर मरा समझ कर फेंक दिया था, परन्तु किसी तरह मेरी जान बच गई, जिसकी सूचना स्थानीय थाना पर दिया था।

सूचना पर मेरे पापा मुझे लाये थे। उसकी मार से मेरा बच्चा खराब हो गया था। विवाहिता ने आरोप लगाया कि 6 मार्च को करन मंजीत, निर्मला, शुभम, गुंजा व परिवार के लोग एक राय होकर मुझे मुंह में कपड़ा डालकर जान से मारने की नियत से मारने पीटने लगे। करन अपनी दूसरी शादी करना चाहता है। जिसका मैं विरोध करती हूँ ससुराल में मुझे कोई बचाने नहीं आया। मैंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और कोतवाली थाना पर सूचना दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

विवाहिता के तहरीर के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद शहर कोतवाली में पति सहित करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story