×

Azamgarh News: महिला आयोग की सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में लापरवाही और गंदगी देखकर लगाई फटकार

Azamgarh News: प्रभारी वार्डन नीलम ने बताया कि 100 बच्चियों का नामांकन है जिसमें आज मौके पर 60 बच्चियों उपस्थित थी हम लोग दो लोग केवल परमानेंट टीचर है गणित विज्ञान और अंग्रेजी का कोई टीचर नहीं है।

Shravan Kumar
Published on: 25 Dec 2024 7:59 PM IST
Azamgarh News ( Photo- Newstrack )
X

Azamgarh News ( Photo- Newstrack )

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र के सैय्यद मोड पर स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पहुंची और देखा कि गेट खुला हुआ था जिस पर प्रभारी वार्डन नीलम को काफी फटकार लगाई।

महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने इसके बाद बच्चियों के नाश्ते में आज दूध केला अंकुरित चना देना था जो बच्चियों को नहीं मिला था। इस पर भी प्रभारी वार्डन को काफी डांट पड़ी इसके बाद डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने बीएसए राजीव पाठक से फोन पर बात की और सारी स्थिति से अवगत कराते हुए बताएं कि यहां गंदगी के साथ-साथ कोई गार्ड भी गेट पर नहीं रहता है, जो बच्चियों के साथ सुरक्षा की दृष्टिकोण खिलवाड़ किया जा रहा है आप जल्दी से सारी व्यवस्था सही कराएं।

प्रभारी वार्डन नीलम ने बताया कि 100 बच्चियों का नामांकन है जिसमें आज मौके पर 60 बच्चियों उपस्थित थी हम लोग दो लोग केवल परमानेंट टीचर है गणित विज्ञान और अंग्रेजी का कोई टीचर नहीं है इसलिए बच्चियों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में कठिनाई हो रही है। इस पर आयोग के सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने बीएसए राजीव पाठक को बताया कि आप यहां जल्द से जल्द अच्छे टीचर दीजिए और बच्चियों के सुरक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था अच्छी करिए मीनू के अनुसार भोजन दीजिए। मजबूरन मुझे शासन में आपके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जाऊंगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story