×

Azamgarh News: पुलिस थाने के अंदर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर लगाया हत्या करने का आरोप

Azamgarh News: ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल शुरू कर दिया है। परिजनों का कहना है आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है।

Shravan Kumar
Published on: 31 March 2025 1:07 PM IST
Azamgarh News: पुलिस थाने के अंदर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर लगाया हत्या करने का आरोप
X

पुलिस थाने के अंदर युवक ने किया आत्महत्या   (photo: social media )

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के तरवा थाना क्षेत्र के उमरी पट्टी गांव के युवक ने पुलिस थाने के अंदर आत्महत्या कर ली। पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर आनन फानन में आला अधिकारी थाने पर पहुंच गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

युवक के खिलाफ एक किशोरी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इस मामले में किशोरी ने अपने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने 30 मार्च को तरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया कि 28 मार्च को दोपहर 12:00 बजे किशोरी रास्ते से गुजर रही थी, तभी सनी कुमार ने मोबाइल पर तेज आवाज में अश्लील गाने बजाए और गलत इशारे किए। इससे परेशान होकर किशोरी ने शिकायत की थी।

देर रात थाने के बाथरूम में आत्महत्या

पुलिस ने इस मामले में सनी कुमार को एक दिन पहले हिरासत में लिया था। लेकिन देर रात सनी ने थाने के बाथरूम में अपने पजामे के नाड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब गार्ड ने बाथरूम की खिड़की खोली और सनी की लाश खिड़की पर लटकी हुई पाई। इसके बाद थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सनी के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी की तोड़फोड़ कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल शुरू कर दिया है। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story