TRENDING TAGS :
Azamgarh News: ऑटो और कार की जबरदस्त भिड़ंत में युवक की मौत, चार लोग घायल
Azamgarh News: सरायमीर थाना क्षेत्र के पवईलाडपुर गांव निवासी नवनीत दुबे (34) अपनी पत्नी नेहा दुबे (32) व भांजी उजाला पाठक (23) के साथ जिला मुख्यालय में दवा लेने आया था।
azamgarh news
Azamgarh News: जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर में अनियंत्रित कार ने टेम्पो में टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो पलट गया और पांच लोग घायल हो गए। इस घटना में घायल एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के पवईलाडपुर गांव निवासी नवनीत दुबे (34) अपनी पत्नी नेहा दुबे (32) व भांजी उजाला पाठक (23) के साथ जिला मुख्यालय में दवा लेने आया था। वह घर से दवा लेकर वापस जा रहा था।
वह जैसे ही निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर के पास पहुंचा ही था कि अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने ऑटो में साइड से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गया। हादसे में नवनीत दुबे, नेहा दुबे, उजाला सहित पारा गांव के दो अन्य लोग घायल हो गए। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायमीर ले गए। जहां पर नवनीत की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया।
परिजन उसे लेकर फूलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में गए। जहां तैनात चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराएं जहां उसकी मौत हो गई। नवनीत की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा है।