×

Azamgarh News: जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत

Azamgarh News: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमीन संबंधी विवाद के बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। गोली उसके हाथ में लगी।

Shravan Kumar
Published on: 1 Nov 2024 3:38 PM IST
Young man shot in land dispute, police took the accused into custody
X

जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत: Photo- Newstrack

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में बीती गुरुवार की रात करीब 9 बजे जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमीन संबंधी विवाद के बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। गोली उसके हाथ में लगी। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके हिसाब से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

जमीन संबंधी पुरानी रंजिश

जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत सतना बाजार में धुपई सिंह व प्रदीप सिंह के घर से जमीन संबंधी पुरानी रंजिश चली आ रही है। 31 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे लक्ष्मी जी की पूजा चल रही थी उसी बीच प्रदीप सिंह नशे की हालत में अपने घर पहुंचे और घर वालों ने उन्हें घर के अंदर बंद कर दिया। बुलाने पर भी घर वाले दरवाजा नहीं खोला। वह छत पर चढ़कर शौचालय से होते हुए वह धुपई सिंह के घर के पास बने शौचालय के पास पहुंच गया।

वहां मौजूद अवनीश से प्रदीप ने पूछा कि कर्मवीर कहां है तो उसने कहा वो यहां नहीं है। नशे में धुत प्रदीप ने फायर कर दिया, गोली अवनीश के हाथ में लग गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजवाए। पुलिस ने आरोपी प्रदीप को हिरासत में लेकर थाने आई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिला अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story