TRENDING TAGS :
Azamgarh News: शादी टूटने से बौखलाए युवक ने मां-बेटी पर किया चाकू से हमला, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अलुवा गांव में लुधियाना से आए एक युवक ने युवती और उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में मां-बेटी बुरी तरह घायल हो गईं।
शादी टूटने के बाद युवक ने मां और बेटी को चाकू मारा (Photo: Social Media)
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अलऊवा गांव में एक युवक लुधियाना से आकर युवती और उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में मां और बेटी बुरी तरह से घायल हो गईं। शोर शराबा सुनकर जुटे लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
लड़की ने किया शादी से मना
घटना के बारे में बताया जाता है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अलऊवा गांव निवासी एक युवक परिवार के साथ रहकर चाय की दुकान चलाकर परिवार का जीविकार्जन करता था। उसकी छोटी बेटी भी उसके साथ रहकर पढ़ाई करती थी। पढ़ाई के दौरान ही उसका राजस्थान के गंगानगर निवासी राबिन से प्रेम प्रपंच हो गया।
परिवार की सहमति से लगभग दो साल पूर्व दोनों की सगाई हो गई। सगाई के बाद किसी बात से नाराज होकर लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद उसका पूरा परिवार अपने गांव अलुवा आ गया। रोबिन को यह बात पसंद नहीं आई। पहले उसने लुधियाना में रहने वाली युवती की बहन के साथ मारपीट की। इसके बाद वह सीधे कप्तानगंज आ गया।
घायल युवक
युवती और उसकी मां पर किया चाकू से हमला
युवती के मामा ने बताया कि वह तीन दिनों से बाजार में घूम रहा था। युवती को इसकी जानकारी हो गई लेकिन अन्य किसी को भनक नहीं लगी। शनिवार की सुबह वह अचानक घर में घुस आया और युवती पर चाकू से हमला कर दिया। उसे बचाने आई उसकी मां को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह से पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में एसपी ग्रामीण ने बताया कि शनिवार को थाने पर सूचना मिली कि दो युवतियां चाकू मारकर घायल हो गई हैं। सीओ सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। मई 2024 में दोनों की सगाई भी तय थी। युवती आगे पढ़ना चाहती थी। अभी वह दो तीन सात तक शादी नहीं करना चाहती थी।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इसमें युवती और उसकी मां को चाकू से चोटें आई हैं। युवक भी घायल है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।