×

Azamgarh News: दौलतपुर नहर पुलिया के पास मिली युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

Azamgarh News: शराब पीकर कर घर पहुंचा तो पत्नी सरोजा देवी फटकार लगाने लगी जिसे नागवार लगा तो पत्नी को मारने पीटने लगा, जिससे पत्नी को चोटें आ गई। पिता द्वारा डांट फटकार लगाने पर नाराज होकर घर से निकल गया। पूरी रात घर नहीं आया।

Shravan Kumar
Published on: 18 Feb 2025 3:54 PM IST
Body of youth found near Daulatpur Canal Bridge
X

दौलतपुर नहर पुलिया के पास मिली युवक की लाश (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित माइनर के समीप पुलिया के पास मंगलवार को सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। आसपास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पहुंच गई।

मिली जानकारी के अनुसार युवक भोरमपुर निवासी 30 वर्षीय विक्की यादव पुत्र राजमनी यादव के रूप में उसकी शिनाख्त हुई। लोगों ने मृतक के परिजनों और मेंहनगर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही मेंहनगर पुलिस मौके पर पहुँची।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक अपने परिवार का एकलौता संतान था। वह बंगाल प्रांत में ट्रक चालक था। एक सप्ताह पूर्व घर आया था।

पत्नी के साथ हुआ था झगड़ा

सोमवार को रात्रि शराब पीकर कर घर पहुंचा तो पत्नी सरोजा देवी फटकार लगाने लगी जिसे नागवार लगा तो पत्नी को मारने पीटने लगा, जिससे पत्नी को चोटें आ गई। पिता द्वारा डांट फटकार लगाने पर नाराज होकर घर से निकल गया। पूरी रात घर नहीं आया।

पुलिस ने बताया

मंगलवार को सुबह दौलतपुर गांव स्थित माइनर पुलिया के पास उसका शव मिला। मृतक के दो पुत्र, एक पुत्री है। इस बावत थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दी गई।

उन्होंने ने बताया कि मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने बाद ही मालूम हो सकेगा । घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो रो बुरा हाल हो गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story