×

Azamgarh News: अनियंत्रित बाइक पलटने से युवक की मौत, दूसरा घायल

Azamgarh News:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर चौक पर अनियंत्रित बाइक पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था, जिसकी मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।

Shravan Kumar
Published on: 27 Feb 2025 10:30 PM IST
Youth killed, others injured in uncontrolled bike overturning
X

अनियंत्रित बाइक पलटने से युवक की मौत, दूसरा घायल (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर चौक पर अनियंत्रित बाइक पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था, जिसकी मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सड़क दुर्घटना में बुझ गया घर का इकलौता चिराग

जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 2 बजे जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर चौक पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पलट गई जिसमें चालक महताब आलम पुत्र बसीर अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी मुंशी का पूरवा जनपद मऊ की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं बाइक पर बैठा साथी नौशाद अहमद पुत्र एजाज अहमद निवासी मुंशी का पूरवा जनपद मऊ दूर गिर पड़ा, जिससे गंभीर चोट आई। आनन-फानन में जीयनपुर पुलिस ने घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, वहीं मृतक के परिजनों को सूचित किया।

परिजनों की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक महताब आलम अपने माता-पिता की इकलौती संतान था जिसकी मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पिता विदेश में रहकर नौकरी करने का कार्य करते हैं मृतक अविवाहित था।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story