Azamgarh News: सेल्फी के चक्कर में सरजू नदी में डूबा युवक, तलाश जारी

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के नवली गांव के पास सरजू नदी दो युवक नहा रहे थे। एक युवक नहाते समय अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया।

Shravan Kumar
Published on: 27 May 2024 2:54 PM GMT
Azamgarh News
X

Azamgarh News (Pic:Newstrack)

Azamgarh News: सेल्फी लेना और रील बनाना लोगों का एक शौक बन गया है। इसी तरह आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के नवली गांव के पास सरजू नदी में कल दोपहर में दो युवक नहा रहे थे। एक युवक नहाते समय अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया, साथ में नहा रहा दूसरा युवक जब तक शोर मचाता और लोग आते तब तक वह पानी में समा गया। इस घटना की सूचना दूसरा युवक रौनापार थाने को दिया। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष रौनापार विजय प्रकाश मौर्य ने काफी खोजबीन कराया, लेकिन नदी में डूबे हुए युवक का कहीं पता नहीं चला।

खोजबीन में जुटी एनडीआरएफ की टीम

घटना की सूचना पाकर डूबे हुए युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने डूबे हुए युवक का नाम शाहिद पुत्र जमालुद्दीन उम्र 17 वर्ष निवासी हर्रा की चुंगी, थाना कोतवाली बताया। दूसरा युवक आकाश पुत्र सुरेश उम्र 18 वर्ष आजमगढ़ का रहने वाला है। जिसका मूल घर जौनपुर जिले में है। वह आजमगढ़ अपने ननिहाल में रहता है। डूबे हुए युवक के साथ नहा रहे युवक ने बताया कि हम लोग आजमगढ़ से स्कूटी से नवली गांव के पास पहुंचे, बंधे पर स्कूटी खड़ी करके नदी किनारे नहाने चले गए। इसके बाद यह घटना हो गई। थानाध्यक्ष रौनापार विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम कल से ही खोजबीन कर रही है लेकिन अभी तक शव का पता नहीं चल पाया है। गांव के आसपास हलचल मच गई है ।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story