TRENDING TAGS :
Azamgarh News: दबंगों के हमले में एक युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
Azamgarh News: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में छिनैती और मारपीट की एक घातक घटना में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित नेवादा गांव में बुधवार रात छिनैती और मारपीट की एक घातक घटना घटित हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बीएसएनएल टावर के पास हुई, जहां दो युवक मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। हमलावरों ने घात लगाकर उन पर हमला किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के बारे में जानकारी मिली है कि खुरासो बाजार से दीपचंद राजभर और विजई दोनों अपने घर लौट रहे थे, तभी नेवादा गांव स्थित बीएसएनएल टावर के पास अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला किया और उनकी मोटरसाइकिल तथा पैसे छीन लिए। शोर मचने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने दीपचंद को मृत घोषित कर दिया, जबकि विजई को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल भेजा गया। विजई का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मौके पर जमा हुई भारी भीड़
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई और मृतक के घर पर भीड़ जमा हो गई। मृतक की मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। गांव के लोग गुस्से में आकर खुरासन रोड रेलवे फाटक पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद एसडीएम फूलपुर और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।